इन 10 बॉलीवुड सितारों के असली नाम जानकार लगेगा बड़ा झटका, अमिताभ का नाम हैं सबसे अलग

1546

बॉलीवुड एक ऐसी जगह हैं जहाँ शोहरत हासिल करने के लिए कोई कुछ भी करने को तैयार रहता हैं. जहाँ एक तरफ लोग अपनी पर्सनल लाइफ या वसूलों के साथ समझौता कर लेते हैं तो वहीँ दूसरी ओर कुछ लोग इसके लिए अपना नाम तक बदलने के लिए तैयार हो जाते हैं. बॉलीवुड में आपको ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जिन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपना नाम बदल लिया. दरअसल इन लोगो के ओरिजनल नाम इतने ज्यादा आकर्षक नहीं होते थे जिसके चलते लोगो की जुबान पर ये नाम आसानी से चढ़ते नहीं हैं. यही वजह हैं कि अक्सर लोग फिल्मों में आने से पहले अपने नाम बदल लिया करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ उन महशहूर हस्तियों के रियल नाम बताने जा रहे हैं जिसे बहुत कम लोग जानते हैं.

मिथुन चक्रवर्थी:

बॉलीवुड के डीको डांसर मिथुन आज बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम हैं. जब वे फिल्मों में आए थे तो कई लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कॉमेडी, रोमांस, एक्शन जैसी हर तरह की फ़िल्में की. आपको जान हैरानी होगी कि मिथुन का असली नाम ‘गॉरंग चक्रवर्थी’ हैं.

श्रीदेवी:

बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी को तो भारत का बच्चा बच्चा जानता हैं. वे आज भले ही इस दुनियां को छोड़ जा चुकी हैं लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिलो में बसी हैं. श्रीदेवी का असली नाम ‘श्री अम्मा यंगर अय्यपन’ हैं.

रेखा:

रेखा बॉलीवुड में मात्र एक ऐसी हिरोइन हैं जिसकी सुन्दरता और फेशन स्टाइल आज के जमाने में भी नई नई हिरोइन को पीछे छोड़ देता हैं. उनकी अदाओं, अभिनय और खूबसूरती का दीवाना सारा हिन्दुस्तान हैं. रेखा का असली नाम ‘भानरेखा गणेशन’ हैं.

दिलीप कुमार:

दिलीप कुमार सही मायने में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार हैं. उनका नाम आज भी काफी मान सम्मान के साथ लिया जाता हैं. वे अपने शानदार अभिनय और दमदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. आपको जान आश्चर्य होगा कि दिलीप कुमार का असली नाम ‘मो. यूसुफ खान’ हैं.

मीना कुमारी:

अपने ज़माने की हसीन अदाकारा मीना कुमारी का असली नाम ‘महजबीन बानो’ हैं.

जॉनी वॉकर:

बॉलीवुड के पहले कॉमेडी एक्टर जॉनी वॉकर का असली नाम ‘बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी’ हैं.

मधुबाला:

मधुबाला की खूबसूरती की मिसाल आजतक दी जाती हैं. उनकी सुन्दरता शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल हैं. मधुबाला का असली नाम ‘मुमताज जहन दहलवी’ हैं.

सैफ अली खान:

बॉलीवुड के नवाब और पतौदी खानदान की शान सैफ अली खान अपने डेशिंग लुक और वेर्सेटाइल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. सैफ का असली नाम ‘साजिद अली खान’ हैं.

कटरीना कैफ:

कटरीना कैफ को बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत अभिनेत्री कहा जाए तो गलत नहीं होगा. उनकी खूबसूरती के दीवाने आपको विश्वभर में मिल जाएंगे. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू रहते हैं. कटरीना का असली नाम ‘केट टारकुटो’ हैं.

अमिताभ बच्चन:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. उनका नाम भारत का बच्चा बच्चा जानता हैं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके चाहने वालो की कमी नहीं हैं. आज 75 वर्ष की उम्र में भी बॉलीवुड में एक्टिव रहने वाली अमिताभ का असली नाम ‘इंकलाब श्रीवास्तव’ हैं.