जब राजकुमार ने दिलीप कुमार को दें मारा था जोरदार चाटा, ऐसे ख़त्म हुई थी दोनों की दुश्मनी

222

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर सुभाष घई अपनी फिल्मों में एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्मों की कहानी को शानदार और रियाल बनाने के लिए वह हर तरह के जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने उस समय किया था जब वर्ष 1991 में उनकी फिल्म सौदागर आई थी। इस फिल्म में दो लीजेंड एक साथ नजर आए थे। पहले राजकुमार और दूसरे दिलीप कुमार। यह दोनों ही स्टार उस समय में खूब डिमांड में हुआ करते थे। लेकिन क्या आपको पता है यह दोनों ही स्टार एक दूसरे के साथ काम ना करने की कसम खा चुके थे। ऐसे में तो इन दोनों को साथ में लेकर काम करना और भी ज्यादा कठिन था। लेकिन उन्होंने इन दोनों को साथ में लेकर काम किया और फिल्म बनाई। ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार और राजकुमार ने 1959 में आई फिल्म पैगाम में एक साथ काम किया था।

इस फिल्म में इन दोनों ही कलाकारों ने भाई भाई का किरदार निभाया था। फिल्म में राजकुमार ने बड़े भाई और दिलीप कुमार ने छोटे भाई का किरदार अदा किया था। लेकिन इस फिल्म के एक सीन की वजह से दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि इन दोनों ने हमेशा के लिए बात करना बंद कर दी थी। इसके अलावा दोनों ने एक साथ कभी काम ना करने की कसम भी खा ली थी। इस फिल्म के दौरान एक सीन था जिसमें बड़े भाई की भूमिका अदा कर रहे अभिनेता राजकुमार को एक सीन के दौरान दिलीप कुमार को तमाचा मारना था । जब इस सीन को शूट किया गया तो अभिनेता राजकुमार ने इसे रियल बनाने के लिए दिलीप कुमार को जोरदार तमाचा दे मारा।

उनकी हरकत से दिलीप साहब सन्न रह गए थे उन्हें कुछ देर तो समझ ही नहीं आया कि आखिर उनके साथ हुआ क्या है। राज कुमार ने यह जानबूझकर किया था या यह गलती उनसे अनजाने में हुई थी। इस बात को आजतक कोई नहीं जान सका। इस एक सीन के बाद तो दोनों के बीच ऐसी तकरार हुई कि दोनों ने सालों तक एक-दूसरे का चेहरा नहीं देखा। दोनों ने 30 साल तक एक दूसरे के साथ काम नहीं किया था। इसके बाद इन दोनों को फिल्म सौदागर में एक ही स्क्रीन पर लाने के लिए सुभाष घई को काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी थी। उन्होंने दोनों को एक साथ लाने के लिए एक नई तरकीब जुटाई।

जब वह दिलीप कुमार के पास गए तो उन्होंने कहा कि राजकुमार को आपकी एक्टिंग काफी अच्छी लगती है और जब वह राजकुमार के पास गए तो उन्होंने कहा कि दिलीप साहब को आपका अभिनय काफी अच्छा लगता है। उस ज़माने में जब इन दोनों को लेकर सुभाष घई ने फिल्म में काम किया तो हर कोई हैरान रह गया था। आपको बता दें कि जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।