2000 के दौर के वो अभिनेता जो आज भुला दिए गए, कभी अपनी एक्टिंग के लिए थे मशहूर

395

शाहरुख खान रितिक रोशन सलमान खान जैसे सितारों के बीच 2000 के सन में कई ऐसे अभिनेता उभरे थे जिन्होंने अपने शानदार एक्टिंग अपने डेशिंग लुक और स्टाइल से सभी को दीवाना बना दिया था। लेकिन समय के साथ ये बॉलीवुड से गायब होते चले गए। शाहरुख खान ने एक बार कहा था, “स्टारडम प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसे बनाए रखना और प्रासंगिक बने रहना है” और हमने कई अभिनेताओं को ऐसा करने में असफल होते देखा है।

फिल्म ‘मेरा पहला पहला प्यार’ जिसने भी देखीं वह एक्टर रुसलान मुमताज का फैन बन गया था। लेकिन इमरान खान की तरह बॉलीवुड में उनका भी सितारा जल्द ही अस्त हो गया और वह कभी किसी अन्य फिल्म में नहीं दिख सके।

नील नितिन मुकेश ने फिल्म ‘न्यूयॉर्क’, जॉनी गद्दार और नादान परिंदे जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं। उन्होंने 2000 के दौर में कई दमदार किरदार निभाए थे। इसके बाद वह किसी भी बड़े रोल में नहीं देख पाए। इस टैलेंटेड अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री से बेरुखी का सामना करना पड़ा ऐसे में 41 साल का यह अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री से दूर है और उन्हें आज भी उनकी क्षमता के अनुसार किरदार नहीं मिलते हैं।

इमरान खान इमरान खान की आईकॉनिक फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ को आज भी याद किया जाता है। फिल्म आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है लेकिन इमरान खान बॉलीवुड को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली बैली, आई हेट लव स्टोरी और एक मैं और एक तू जैसी शानदार फिल्मों में देखा गया था। उन्होंने अचानक बॉलीवुड से दूरी बना ली।

जायेद खान को फिल्म ‘मैं हूँ ना’ और दस जैसी फिल्मों में देखा गया था। इन दोनों ही फिल्मों में उनके चार्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। लेकिन इसके बाद वह फिल्म मिशन इस्तांबुल , लव ब्रेकअप, जिंदगी जैसी फ्लॉप फिल्मों में नजर आए । 42 साल के हो चुके इस अभिनेता ने अब फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी झलक दिखाते रहते है।

फिल्म उड़ान में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद रजत बारमेचा ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आए। दर्शकों को लगता है कि उन्हें और फिल्में -लाइमलाइट मिलना चाहिए था। गौरतलब है कि हर रजत फिल्म कच्चे नींबू में राधिका मदान के साथ अहम रोल में है।

सुपरस्‍टार फिरोज खान के बेटे फरदीन ने 1998 में प्रेम अगन नाम की फिल्‍म से डेब्‍यू किया था। बाद में, वह क्रमशः ऑल द बेस्ट और हे बेबी जैसी फिल्मों में दिखाई दिए, जो क्रमशः आधी हिट और एक हिट थी, लेकिन इन दोनों के अलावा, उन्होंने 15 से अधिक अन्य फिल्में कीं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अबवह फिल्मों से दूर है।

शाइनी आहूजा ने 2005 की फ्लॉप फिल्म सिन्स से डेब्यू किया और उसके बाद उन्होंने गैंगस्टर में साइन किए जाने तक डिजास्टर दिए, जो सेमी-हिट रही। उन्होंने फना, लाइफ इन ए मेट्रो और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो सफल फिल्में थीं। इसके अलावा उनकी अन्य फिल्मे जैसे हाईजैक, घोस्ट, खोया खोया चांद, जिंदगी रॉक्स, वो लम्हे और कई अन्य, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई वह सब फ्लॉप साबित हुई। आज वह फिल्म जगत से गायब है।