सलीम खान और जया बच्चन ने मिलकर दी थी अमिताभ बच्चन के डूबते करियर को नई उड़ान

75

हिंदी में कहावत है कि हर आदमी की सफलता के पीछे एक औरत का हाथ होता है। लेकिन बॉलीवुड में कई किससे ऐसे भी सामने आते हैं जहां अपने पार्टनर की सफलता के लिए अभिनेत्री ने एक बेहद हल्का रोल करना भी पसंद किया है। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं तो यहां बात हो रही है बॉलीवुड के महानायक बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की। अमिताभ बच्चन के लिए उनकी पत्नी जया बच्चन ने काफी त्याग किया है। गौरतलब है कि जया बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रही है अभिनेत्री आज 75 साल की हो चुकी है। उन्होंने एक ऐसी फिल्म में अभिनय किया जिस फिल्म में काम करने के लिए बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां मना कर चुकी है। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के भाग्य को बदल दिया था। क्योंकि यह फिल्म बिग बी के करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक साबित हुई थी।

हम जिस फिल्म की बात कर रहे है उस फिल्म का नाम जंजीर है जो कि वर्ष 1973 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जया बच्चन ने माला का किरदार अदा किया था। फिल्म जंजीर से बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के डूबते करियर को एक नई उड़ान मिली थी। वही इस फिल्म में जया बच्चन ने भी एक छोटा सा किरदार निभाया था, यह किरदार उन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के करियर के लिए निभाया था। आपको बता दें कि उस समय में सलीम जावेद अपनी इस फिल्म की कहानी लेकर बॉलीवुड की कई अभिनेत्री के पास गए उन्होंने सभी को इस फिल्म की कहानी भी सुनाइ। लेकिन जैसे ही लीड रोल में एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन का नाम सुनती थी तो तुरंत ही मना कर देती थी।

इसके बाद सलीम खान इस फिल्म की कहानी लेकर जया बच्चन के पास गए और उन्होंने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाइ। इस फिल्म की कहानी सुनने के बाद जया बच्चन ने कहा कि इस फिल्म में मेरा क्या है। उनके सवाल का जवाब देते हुए सलीम खान ने ऐसा कुछ कहा की जया बच्चन फिल्म को ना नहीं कह पाई। जया बच्चन और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे परफेक्ट कपल में गिनी जाती है। इन दोनों ने अपने करियर में एक दूसरे के लिए कई त्याग भी किए हैं। फिल्म जंजीर के लिए अमिताभ बच्चन पहली पसंद नहीं थे। उनके पहले भी कई स्टार से बात की गई, लेकिन सभी ने फिल्म को ऑफर ठुकरा दिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को साइन किया। उस समय अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में एक नए कलाकार ही थे।

ऐसे में उनके सामने किसी भी नई अभिनेत्री को लेकर आना बड़ा मुश्किल काम था। एक बार एक इंटरव्यू के दौरान लेखक सलीम खान ने बताया था कि जब वह इस फिल्म की कहानी लेकर जया बच्चन के पास पहुंचे तो उन्होंने फिल्म की कहानी सुनने के बाद उन्हें बड़ी हैरानी से देखा। और उन्होंने पूछा कि इसमें मेरे लिए क्या है। जया बच्चन की बात सुनकर सलीम खान हंसे और कहा कि मैं जानता हूं कि इस फिल्म में आपके लिए बहुत कुछ नहीं है लेकिन फिल्म में अमिताभ बच्चन है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप अमिताभ बच्चन के लिए इस फिल्म में एक्टिंग करेंगी।