जाने, इन 7 आसान तरीको से आप पकड़ सकते है दूसरो का झूठ

1072

यूँ तो आज के समय में इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जो अपना काम निकलवाने के लिए हमेशा झूठ का ही सहारा लेते है. मगर कई बार किसी व्यक्ति द्वारा बोला गया झूठ इतना शर्मनाक होता है, कि उस झूठ पर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है. हालांकि हमारे शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि झूठ बोलना बहुत बड़ा पाप होता है, लेकिन फिर भी जो झूठ किसी की भलाई के लिए बोला जाएँ वह सौ सच से भी बढ़ कर होता है. जी हां जिस झूठ से किसी का नुक्सान न हो और किसी को तकलीफ न हो, वह झूठ, सच से भी बढ़ कर होता है. बरहलाल इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे है जो दूसरो का झूठ काफी आसानी से पकड़ लेते है.

मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो दूसरो के झूठ को समझ ही नहीं पाते. इसलिए अगर आप दूसरो के झूठ पकड़ने के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो इस खबर को जरा ध्यान से पढियेगा. वो इसलिए क्यूकि आज हम आपको बताएंगे कि आप दूसरो का झूठ कैसे आसानी से पकड़ सकते है. यक़ीनन इस खबर को पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति आपके सामने झूठ बोल कर आसानी से बच नहीं पायेगा. तो चलिए अब आपको इस जानकारी के बारे में जरा विस्तार से बताते है. सबसे पहले तो हम आपको ये बता दे कि आप लोगो के स्वभाव, उनके बोलने के तरीके और उनके व्यव्हार से भी इस बात का पता लगा सकते है, कि वो झूठ बोल रहे है या नहीं.

१. गौरतलब है कि जो लोग झूठ बोलते है, वो लोग एक सवाल के सभी शब्दों को बार बार दोहराते है. जी हां यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो झूठ बोलते समय कोई भी व्यक्ति एक ही शब्द को बार बार दोहराता है.

२. इसके इलावा जो लोग झूठ बोलते है, वह अपने झूठ को सच साबित करने के लिए तरह तरह की बातें करते है और कई वाक्यों का इस्तेमाल करते है. जैसे कि सच कहूं तो या कसम से आदि शब्दों और वाक्यों का इस्तेमाल करते है.

३. इसके इलावा झूठ बोलने वाले लोग अपनी बात को कम शब्दों में कहने की बजाय ज्यादा लम्बे लम्बे वाक्यों में कहते है. यानि ऐसे लोग दो शब्दों की बात को भी काफी लम्बा करके कहते है.

४. बरहलाल जो लोग झूठ बोलते है उनकी आंखे हमेशा इधर उधर घूमती रहती है. दरअसल झूठ बोलते समय उनके मन में भी काफी अंसतोष की भावना होती है. जिसके कारण उनकी नजरे कभी ऊपर उठती.

५. इसके इलावा जो लोग झूठ बोलते है वह अपनी पलको को काफी तेजी से और कई बार झपकते है.

६. बरहलाल झूठ बोलने वाले लोग अपने चेहरे या गाल को बार बार छूते रहते है. जैसे कि चेहरे या गाल को मसलना आदि हरकते करते है.

७. बता दे कि कुछ लोग झूठ बोलते समय आँखों में आंखे डाल कर भी देखते है, ताकि किसी को उनके झूठ पर शक न हो. मगर यह वास्तव में उनका अस्वाभाविक व्यव्हार है.

बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इन बातों को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि आप दूसरो का झूठ कैसे आसानी से पकड़ सकते है.