जब अमिताभ पर चढ़ा था 90 करोड़ का कर्ज तो हो गए थे दिवालिया, फिर इस शख्स की बदौलत बदली किस्मत

1715

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज भारत ही नहीं बल्कि विश्व में एक बड़ा नाम हैं. आज 75 वर्ष की उम्र में भी वे बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में आते हैं. आज उनके पास सिर्फ शोहरत ही नहीं बल्कि ढेर सारी दौलत भी हैं. उनकी संपत्ति की कीमत अरबों में जाती हैं. लेकिन आपको जान हैरानी होगी कि अमिताभ की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब वो पूरी तरह कंगाल हो गए थे और उनका दिवालिया निकल गया था. अमिताभ के ऊपर 90 करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ गया था. लोग उनके घर के बाहर पैसे मांगने आते थे और जब पैसे नहीं मिलते थे तो अमिताभ को गालियों से लेकर धमकी तक दे जाते थे.

ये बात दरअसल 90 के दशक की हैं. अमिताभ ने ‘अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेट लिमिटेड’ नाम की एक कंपनी खोली थी. इस कंपनी में अमिताभ ने अपना सबकुछ झोंक दिया था. लेकिन दुर्भाग्य से कम्पनी को फायदा होना तो दूर उल्टा भरी घाटा होने लगा था. इसके चलते अमिताभ दिवालिया तक हो गए थे. लेनदारों के पैसे देते देते उनका बैंक अकाउंट खाली हो गया था. उस दौरान अमिताभ के ऊपर करीब 90 करोड़ रुपए का कर्ज था. लेनदार जब भी पैसे लेने आते तो अमिताभ को उन्हें शर्मिंदगी से वापस भेजना पड़ता था. ऐसे में उन्हें गालिया से लेकर धमकी तक मिलती थी. कुछ लोग तो अमिताभ का घर ‘प्रतीक्षा’ भी जब्त करने आ गए थे.

उस दौर में अमिताभ का करियर फ्लॉप होने की वजह से उन्हें काम भी मिलना बंद हो गया था. ऐसे में अमिताभ एक दिन सोच में पढ़ गए कि आखिर इस मुसीबत से कैसे बाहर निकला जाए. अमिताभ ने गहरा चिंतन किया और फिर सोचा कि मैं एक एक्टर हूँ. मैं ऐसा हार नहीं मान सकता. मैं अपनी प्रतिभा के दम पर फिर से ऊपर उठूँगा. बस यही विचार लेकर वे फिल्ममेंकर यशराज के पास पहुँच गए. उन्होंने यशराज जी से विनती करी कि मुझे कोई काम दीजिए. फिर अमिताभ को यशराज ने अपनी फिल्म ‘मोहब्बतें’ में काम दिया. अमिताभ ने भी इस फिल्म में अपना पूरा हुनर झोंक दिया और दर्शकों में वे एक बार फिर हिट हो गए.

‘मोहब्बतें’ फिल्म से अमिताभ ने एक तरह से बॉलीवुड में दुबारा वापसी की थी. इस बीच अमिताभ की किस्मत तब और भी बदल गई जन उन्हें साल 2000 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो होस्ट करने का ऑफर मिला. इस शो ने अमिताभ की जिंदगी बदल गई. इस शो के जरिए सिर्फ कंटेस्टेंट ही अमीर नहीं हुआ बल्कि अमिताभ भी करोडपति बन गए. उन्होंने अपने लेनदारों की पाई पाई चुका दी. करोड़पति शो दर्शकों को इतना पसंद आया कि उसे पिछले 18 सालों से हर सीजन हिट जा रहे हैं.

अमिताभ ने एक बार बताया था कि जब मुझे इस शो का ऑफर मिला था तो जया ने मुझे इसे करने से मन कर दिया था. उन्हें लग रहा था कि टीवी पर एक गेम शो करना मेरे रुतबे को शौभा नहीं देता हैं. लेकिन मैंने तो ठान लिया था कि मुझे ये शो करना हैं और लेनदारों के पैसे भी लौटाना हैं. ऐसे में अमिताभ ने इस शो को हिट बनाने के लिए अपनी प्रतिभा को पूरी तरह निचोड़ दिया. जिसका उन्हें अच्छा परिणाम भी मिला. इस शो के हिट होने के बाद अमिताभ को बॉलीवुड में फिर से कई फिल्मों के ऑफर आने लगे और आज वो एक दिवालिया इंसान से अरबपति इंसान बन गए.