ये हैं बॉलीवुड सितारों के वो पापा जिन्हें आप ने पहले कभी नहीं देखा होगा, एक के पिता तो मर्चेंट नेवी में कप्तान रह चुके हैं

2450

पिता पुत्र का रिश्ता काफी स्ट्रांग होता हैं. एक बाप बेटे चाहे आपस में ज्यादा बात ना करते हो लेकिन दोनों एक दुसरे की केयर जरूर करते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के कुछ बाप बेटो की जोड़ियों से मिलाने जा रहे हैं. बॉलीवुड के फ़ास बाप बेटे अमिताभ – अभिषेक बच्चन, ऋषि – रणबीर कपूर, जैकी – टाइगर श्रॉफ इत्यादि को तो हर कोई जानता हैं. लेकिन आज हम बॉलीवुड एक्टर्स के उन पिता से आपको मिलाने जा रहे हैं जो आम जनता के बीच ज्यादा फेमस नहीं हैं या जिनके बारे में लोग बहुत ही कम जानते हैं.

सलमान खान और सलीम खान:

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान को तो हर कोई जानता हैं. सलमान के बारे में एक ख़ास बात ये हैं कि वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया में छाए रहते हैं. सलमान के लिए उनकी फैमिली काफी महत्त्व रखती हैं इसके लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. सलमान की फैमिली के मुखिया हैं उनके पापा सलीम खान. 14 नवंबर 1935 को जन्मे सलीम खान बॉलीवुड में एक ज़माने में फेमस स्क्रिप राइटर रह चुके हैं. बॉलीवुड की ब्लॉक ब्लुस्टर फिल ‘शोले’ उन्ही ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर लिखी थी.

जॉन अब्राहम और अब्राहम जॉन:

बॉलीवुड के सबसे हैण्डसम और हॉट एक्टर जॉब अब्राहम को तो सभी जानते हैं. जॉन अपनी एक्टिंग और सिक्स पैक बॉडी के लिए जाने जाते हैं. आपको जान हैरानी होगी कि जॉन अब्राहम के पिता का नाम उन्ही से मिलता जुलता हैं. उनके पिता अब्राहम जॉन केरला में रहते हैं. पेशे से वे एक आर्किटेक्चर है.

अजय देवगन और वीरू देवगन:

अपनी आँखों के जरिए सबकुछ कह देने वाले एक्टर अजय देवगन भी बॉलीवुड में जाना माना नाम हैं. अजय के चाहने वाले पुरे देश में मौजूद हैं. इन्हें गली का बच्चा बच्चा जानता हैं. अजय के पिता वीरू देवगन मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. उनका जन्म अमृतसर में हुआ था. उन्होंने वीणा नाम की एक लड़की से शादी की जिससे उन्हें चार बच्चे हुए. इसमें अभिनेता अजय देवगन और फिल्म डायरेक्टर अनिल देवगन भी शामिल हैं. अजय के पिता वीरू खुद बॉलीवुड में बतौर फिल्म डायरेक्टर और एक्शन कोरियोग्राफर काम कर चुके हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुनील मल्होत्रा

करण जोहर की ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ फिल्म से शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आज बॉलीवुड में जाना माना नाम बन चुके हैं. सिद्धार्थ के पिता सुनील एक पंजाबी फैमिली से हैं. वे वैसे तो पंजाब के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. वे पेशे से मर्चेंट नेवी में कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने रीमा मल्होत्रा नाम की महिला से शादी की थी. इस शादी के बाद उन्हें दो बच्चे हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और हर्षद मल्होत्रा.

वरुण धवन और डेविड धवन

आज के जमाने के बॉलीवुड का उभरता सितारा वरुण धवन भी एक जाना माना चेहरा बन चूका हैं. वरुण के पिता डेविड धवन का नाम तो कई लोगो ने सुना होगा लेकिन उनके बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं. डेविड जी का जन्म 16 अगस्त 1955 में हुआ था. वे मूल रूप से त्रिपुरा के रहने वाले हैं. वे बॉलीवुड में कई फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. उनका फिल्म इंडस्ट्री में योगदान काफी अहम रहा हैं.