एक-दो नहीं बल्कि तीन शादियाँ कर चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारें, आखरी वाले का नाम जान लगेगा झटका

1009

कहते हैं शादी ब्याह कोई खेल या मजाक नहीं हैं जो जब चाहे कर ली और जब चाहे तोड़ दी. जब आप किसी के साथ सात फेरे लेते हैं तो अपनी पूरी जिन्दगी उसके साथ गुजरने की कसमे खाते हो. हालाँकि कई लोगो के लिए ये वादे और कसमे मायने नहीं रखती हैं. कई बार शादी के बाद ही लोगो को एहसास होता हैं कि वो एक गलत रिलेशनशिप में हैं. ऐसे में वो इस शादी को ख़त्म कर तलाक लेना ही बेहतर समझते हैं. आप ने ऐसे कई मामले देखे होंगे जहाँ लोग एक बार शादी होने पर तलाक लेकर दूसरी शादी कर लेते हैं. लेकिन आपको जान हैरानी होगी कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दूसरी शादी से भी खुश नहीं रहते हैं और तलाक लेकर तीसरी शादी कर लेते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि तीन शादियाँ कर सबको हैरत में डाल दिया.

संजय दत्त:

संजय दत्त बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपने जीवन में अब तक तीन शादियाँ की हैं. पहली शादी उन्होंने साल 1987 में ऋचा शर्मा से की थी, हालाँकि ऋचा एक गंभीर बिमारी की शिकार हो गई थी जिसके चलते उनका निधन हो गया. इसके बाद साल 1997 में संजय ने रिया पिल्लई नाम की महिला से दूसरी शादी की. हालाँकि इन दोनों की आपस में कुछ ख़ास जमी नहीं और दोनों ने साल 2005 में तलाक ले लिया. फिर साल 2008 में संजय ने मान्यता दत्त स शादी की. इस शादी से उन्हें दो बच्चे भी हुए. फिलहाल संजय अपनी इस शादी से काफी खुश हैं और अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करते रहते हैं.

करण सिंह ग्रोवर

टीवी से करियर की शुरुआत कर फिल्मों में आने वाले करण सिंह ग्रोवर भी एक, दो नहीं बल्कि तीन शादियाँ कर चुके हैं. करण ने पहली शादी साल 2008 में श्रद्धा निगम से की थी. ये शादी मुश्किल से एक साल चली और साल 2009 में दोनों ने तलक ले लिया. इसके बाद साल 2012 में करण ने जेनिफर विंगेट से दूसरी शादी रचाई. लेकिन फिर साल 2014 आते आते दोनों का तलक हो गया. अंत में करण ने एक्ट्रेस बिपासा बसु से साल 2016 में तीसरी शादी की. फिलहाल उनकी ये शादी सही सलामत हैं और दोनों खुश हैं.

अदनान सामी

मशहूर सिंगर अदनान सामी भी अब तक तीन शादियाँ कर चुके हैं. उन्होंने पहली शादी फिल्म ‘हिना’ की मुख्य अभिनेत्री ज़ेबा बख़्तियार से की थी. लेकिन ये शादी बाद में टूट गई. इसके बाद दूसरी शादी अदनान से दुबई की सबाह गलादेरी के साथ रचाई लेकिन ये भी सफल नहीं रही और दोनों का तलाक हो गया. अंत में उन्होंने रोया फरयाबी से शादी की जो अभी भी उनके साथ ही रहती हैं.

कमल हसन

मशहूर अभिनेता कमल हसन ने पहली शादी साल 1978 में गायिका वाणी गणपती से की थी. इन दोनों के कोई बच्चे नहीं हुए और दोनों का दस साल बाद तलाक हो गया. बाद में कमल ने एक्ट्रेस सारिका के साथ साल 1988 में शादी की. इस शादी से उन्हें दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हसन हुई. हालाँकि बाद में साल 2004 में सारिका और कमल हसन का तलाक हो गया. सारिका के बाद कमल ने एक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया. दोनों ने अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की लेकिन ऐसी अफवाह चल रही थी कि इन दोनों ने चुपके से शादी कर ली थी. हालाँकि इनका लव अफेयर भी साल 2016 में ख़त्म हो गया.