सनी देओल की ‘गदर 2’ की शूटिंग हुई पूरी, सेट से सामने आए एक्शन के ये जबरदस्त सीन, आप भी देखें

219

बॉलीवुड में अब तक कई बेहतरीन फिल्में बनी है। जिन्हें लोग याद करते हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक है गदर, यह फिल्म आज भी लोगों के जेहन में पहले की तरह बसी हुई है। 90 के दशक की फिल्म गदर ने अपने रिलीज के साथ ही अपने नाम की तरह ही गदर मचा दिया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट तैयार हो चुका है और एक बार फिर से लोगों के होश उड़ाने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है जिसका वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गदर फिल्म का पहला पार्ट वर्ष 2001 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर सभी को हैरान कर दिया था। लोगों को फिल्म की कहानी भी खूब भाई थी। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए आयाम खड़े कर दिए थे।

फिल्म में दिखाई गई प्रेम कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म के दूसरे पार्ट में क्या होने वाला है इसको लेकर लोगों के अंदर बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। देशभर के दर्शक और अभिनेता सनी देओल के फैन काफी लंबे समय से फिल्म गदर के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर गदर 2 के आखरी दिन की शूटिंग का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। वीडियो में एक शख्स अनिल शर्मा से लव सिन्हा को हार्नेस पहनाने के बारे में पूछ रहा है। इससे फेन्स कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में लव सिन्हा का एक्शन सूट किया जा रहा है।

आपको बता दें कि फिल्म 22 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है एक बार फिर सकीना और तारा सिंह की प्रेम कहानी लोगों को देखने को मिलने वाली है। फिल्म को लेकर अब तक कई बातें सामने आ चुकी हैं। आपको याद दिला दें कि फिल्म के पहले पाठ में तारा सिंह सकीना को लेने पाकिस्तान जाता है लेकिन इस बार कहानी में कुछ बदलाव किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार फिर तारा सिंह बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान में घुस जाएगा। लेकिन इस बार अपनी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे जीते के लिए वह आ जाएगा।

दरअसल कहानी में दिखाया जाएगा जीत देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हो गया है, लेकिन किसी वजह के चलते वह पाकिस्तान पहुंच जाता है। ऐसे में उसे छुड़ाने तारा सिंह को पाकिस्तान जाना पड़ता है कहा जा रहा है इस बार फिल्म का बजट भी काफी लंबा चौड़ा है फिल्म को 100 करोड़ में बनाया गया है। ‘गदर 2′ (Gadar 2) 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है।’ अनिल शर्मा की निर्देशित ‘गदर 2’ 2001 की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी है। उन्होंने पहले पार्ट में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।