मंदिरों में गाने वाली ये बच्ची आज हैं बॉलीवुड की टॉप सिंगर, 18 की उम्र में घर से भाग की थी शादी

17090

वैसे तो बॉलीवुड में कई गायक और गायिका आते रहते हैं लेकिन इनमे से बहुत कम ऐसे होते हैं जिनकी आवाज़ में कई तरह की वेराइटी होती है. ये सिंगर हर तरह के गाने बखूबी गा लेते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक शानदार गायिका के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी दिल्ली के मंदिरों में गाना गाया करी थी लेकिन आज बॉलीवुड के टॉप के सिंगर्स में आती हैं. दरअसल हम यहाँ बात कर रहे हैं फेमस गायिका सुनिधि चौहान की…

आशा भोसले के बाद सुनिधि एक ऐसी गायिका हैं जिसकी आवाज़ में कई ज्यादा वैरायटी देखने को मिलती हैं. 14 अगस्त 1983 को जन्मी सुनिधि आज पुरे 34 साल की हो चुकी हैं. आपको जान हैरानी होगी कि सुनिधि ने महज 4 साल की उम्र में ही गाना गाने शुरू कर दिए थे. बचपन में उनका नाम निधि चौहान था. सुनिधि को गायिका का गुण विरासत में ही मिला हैं. दरअसल सुनिधि के पिता दुष्यंत कुमार चौहान भी एक गायक हैं.

सुनिधि सिर्फ 10वीं क्लास तक ही पड़ी हैं. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल से की लेकिन बाद में वे दिल्ली शिफ्ट हो गई जहाँ उन्होंने ग्रीनवे पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया. सुनिधि अपने पिता के साथ बचपन से ही मंदिरों और लोकल कार्यक्रमों में गाना गाया करती थी. वो कभी कबार स्टेज शो भी किया करती थी. ऐसे में एक स्टेज शो के दौरान एंकर तबस्सुम की नज़र सुनिधि पर पड़ी और उन्होंने उनके माता पिता को सुनिधि को मुंबई लाने की सलाह दी.

मुंबई आते ही सुनिधि संगीतकार कल्याणजी के ‘लिटिल वंडर्स’ नाम के एक म्यूजिकल ग्रुप लीड गायिका बन गई. इसके बाद सुनिधि ने उस समय दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शो ‘मेरी आवाज सुनो’ में भाग लिया. यहाँ वो विजेता बनकर बाहर निकली. सुनिधि ने बॉलीवुड में पहला गाना मात्र 13 साल की उम्र में गाया था. यह गाना ‘शास्त्र’ फिल्म का ‘लड़की दीवानी देखो’ था. इसके बाद सुनिधि ने 16 वर्ष में रामगोपाल वर्मा की ‘मस्त’ फिल्म का ‘रुकी-रुकी सी जिंदगी’ गाना गाया जो बेहद हिट हुआ. इसके लिए तो सुनिधि को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

सुनिधि को अपनी निजी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखने पड़े. जब वे 18 साल की थी तो उन्होंने साल 2002 में अपने से 14 साल बड़े कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी रचा ली थी. हालाँकि सुनिधि के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे और उन्होंने सुनिधि से बातचीत भी बंद कर दी थी. बॉबी के साथ सुनिधि का रिश्ता एक साल भी नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया. उस दौरान तलाक के बाद सुनिधि के पास रहने तक को जगह नहीं थी ऐसे में संगीतकार अनु मालिक ने सुनिधि को अपने घर रहने की जगह दी थी.

इस तलाक की वजह से सुनिधि की पर्सनल लाइफ ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ भी हिल गई. उनका करियर गुड्डे में जाने लगा. हालाँकि सुनिधि ने खुद को वक़्त रहते संभाल लिया और फिर से बॉलीवुड में अपनी पकड़ जमा ली. तलाक के 9 साल बाद सुनिधि ने साल 2012 में दूसरी शादी संगीतकार हितेश सोनिक नाम के शख्स से की. ये भी सुनिधि से उम्र में 14 साल बड़े हैं. इस साल जनवरी में सुनिधि ने एक बेटे को भी जन्म दिया है.