4 साल की उम्र में ही करने लगा था एक्टिंग, आज बन चुका है साउथ का जाना माना सुपरस्टार

1394

बॉलीवुड के गलियारों की खबरें तो आप आए दिन पढ़ते होंगे लेकिन साउथ के स्‍टार भी कुछ कम नहीं है। आजकल बॉलीवुड की तरह साउथ सिनेमा के स्‍टार भी बेहद ही ज्‍यादा चर्चा में रहने लगे हैं। आज हम आपको बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के एक ऐसे स्‍टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दिवाना हर कोई है। जी हां इन्‍होने बेहद ही कम उम्र अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। बता दें कि इतना संघर्ष करने के बाद आज वो इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि इनके नाम से फिल्‍में सुपरहिट हो जाती है। जैसे कि बॉलीवुड में सलमान खान का जलवा है वैसे ही कहा जा सकता है कि ये स्‍टार साथ के सलमान खान है। जी हां हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू। इन्‍होने कई सारी एक्शन फिल्मों में काम किया और इन्हें साउथ सिनेमा में चॉकलेॉ ब्वॉय कहा जाता है।

जी हां आपको बता दें कि महेश बाबू की उम्र 43 साल हो गई है लेकिन आज भी उनके इनकी फीमेल फैन फॉलोविंग कम नहीं है और इनकी चॉकलेट इमेज बरकरार है। दिग्गज तेलुगू अभिनेता कृष्णा के छोटे बेटे महेश ने अपने कैमियो नीडा में एक बाल कलाकार (1979) के रूप में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की 4 वर्ष की उम्र में की और एक बाल कलाकार के रूप में आठ अन्य फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने राजाकुमरुडू (1999) के साथ एक मुख्य अभिनेता के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की और सर्वश्रेष्ठ पुरुष कलाकर का अपनी पहली फिल्म के लिए राज्य नंदी पुरस्कार जीता। महेश बाबू के साथ साउथ की लगभग सभी बड़ी एक्ट्रेसेस ने काम किया है।

आज के समय में आज की तारीख में महेश बाबू सात नंदी पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन सिनेमा पुरस्कार, तीन दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार जीते हैं। महेश बाबू ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।  इन्होंने दोकुडु, पोकिरी, ब्रह्मोत्सवम, सीथाम्मा वकित्लो, खलेजा, निजाम, ओक्काडु, राजा कुमारुडु, अर्जुन, वामसी, टक्करी दोंगा, बादशाह, नानी, जलसा जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
वहीं खास बात तो ये है कि जिनपर इतनी लड़कियों का दिल आया था उनका दिल बॉलीवुड अभिनेत्री पर आ गया और उन्‍होंने उनसे शादी भी कर ली।

जी हां आपको बता दें कि साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। नम्रता उम्र में तो महेश से 4 साल बड़ी है लेकिन उनके प्यार के बीच कभी भी उम्र की सीमा नहीं आई। नम्रता ने ‘फेमिना मिस इंडिया’ का टाइटल साल 1993 में जीता था। नम्रता ने सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के साथ ‘जब प्यार किसी से होता है’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद नम्रता ने तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ साइन की थी जिसमें उनके साथ लीड रोल में महेश बाबू थे।

बताते चले कि नम्रता ने संजय दत्त और सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ पर्दे पर रोमांस किया है। इतना ही नहीं पर्दे पर कमाल दिखाने के बाद महेश बाबू ने अपना होम प्रोडक्शन कंपनी महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है। अपने होम प्रोडक्शन में बनी ज्यादातर फिल्मों में कैमियो करते हैं।