बॉलीवुड के इस खतरनाक विलेन की पत्नी है बेहद ही खुबसूरत और हॉट ,तस्वीरे देख नजरे नहीं हटा पाएंगे

1474

भारतीय फिल्म जगत में ऐसे कुछ ही कलाकार हैं जिन्होंने देश में विभिन्न भाषाओ में बनने वाली फिल्मो में ना केवल अभिनय किया बल्कि उनके अभिनय को काफी सराहा भी गया, इन कलाकारों ने ना केवल बॉलीवुड में अपने अभिनय का डंका बजवाया हैं बल्कि दक्षिण सिनेमाँ की फिल्मो में भी ये छाए रहे हैं ।दमदार अभिनेता सोनू सूद को आज कौन नहीं जानता l अपनी बॉडी और पर्सनालिटी से वो हर जगह छाए रहते है l आज के समय में सोनू सूद को नई जनरेशन के टॉप खलनायकों में गिना जाता है 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में जन्मे सोनू सूद का फ़िल्मी कैरियर कम मुश्किलों भरा नही रहा हैं । आज जिस मुकाम पर भी यह अभिनेता हैं उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया हैं।

आज हम आपको इनकी खूबसूरत बीवी के बारे में बताने वाले है lसोनू सूद की पत्नी का नाम सोनाली है जो बहुत ही खूबसूरत है l सोनू सूद जब इंजिनयरिंग की पढाई कर रहे थे तब उनकी पहली मुलाक़ात सोनाली सूद से हुई और देखते ही देखते ये पहली मुलाक़ात प्यार में बदल गयी और आख़िरकार 25 सितम्बर सन 1996 में सोनू सूद और सोनाली वैवाहिक बंधन में बंध गये ।सोनाली सूद फिल्मो में काम नही करती लेकिन उनकी खूबसूरती किसी फिल्म अभिनेत्री से जरा भी कम नही हैं ।सोनू सूद ने भी अपनी पत्नी की तारीफ करते उए कहा था की “सोनाली हमेशा मुझे सपोर्ट करती हैं और मेरे सुख दुःख में एक अच्छी पत्नी की भांति शामिल रहती हैं ।” सोनू सूद ने यह भी बताया था की “मेरी पत्नी सोनाली नही चाहती थी की में एक्टिंग की दुनिया में जाऊ लेकिन अब वह मुझ पर प्राउड फील करती हैं |”

आपको बता दे कि सोनू सूद एक अच्छे अभिनेता होने के आलावा एक अच्छी फिल्म निर्माता भी है|अपनी फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले सोनू सूद ने  मोडलिंग से अपने कैरियर की शुरुवात की थी । बचपन से ही एक बड़ा स्टार बनने का ख्वाब आँखों में संजोये हुए सोनू सूद हर तरह की भूमिका अदा करने में सक्षम हैं।सोनू सूद ने दुनिया के बड़े दिग्गज कलाकार माने जाने वाले जैकी चैन के साथ भी अभिनय किया हैं जिसमे खुद जैकी चैन ने सोनू सूद की तारीफ की हैं ।

सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘शहीदे-ए-आजम’ से की थी। इसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उनको अवार्ड से भी नवाजा गया था l हालांकि वो पहचान बना पाने में कामयाब नहीं रहे। इसके बाद उन्होंने कई छोटी-छोटी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में फिल्म ‘सुपर’ से टॉलीवूड में डेब्यू किया वहाँ उन्होंने विलन के रूप में अपनी अलग पहचान बनायीं l

सोनू हर किरदार में फिट बैठते है लेकिन, ज्यादातर इनको विलन के किरदार में देखा जाता है l अपने निगेटिव रोल की वजह से वे साउथ फिल्म इंड्रस्ट्री में छा गए| सोनू को 2009 में तेलुगु की सुपरहिट फिल्म ‘अरूंधति’ के लिए बेस्‍ट विलेन के लिए आंध्रपदेश का नंदी पुरस्‍कार दिया गया। इसके बाद उन्हें 2010 में आई फिल्म दबंग में निगेटिव रोल का बेस्‍ट एक्‍टर का अप्‍सरा अवार्ड मिला और इसी फिल्म में उन्हें सर्वश्रेष्‍ठ परफॉर्मेंस के लिए आईफा पुरस्‍कार भी मिला