सतीश कौशिक को एक्टिंग नहीं बल्कि एक्स-रे के दम पर मिला था पहला किरदार

5659

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो चुका है। सतीश कौशिक ने 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इस खबर की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने की। अभिनेता अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की खबर एक ट्वीट के जरिए दी और बताया कि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। गौरतलब है कि सतीश कौशिक के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवंगत अभिनेता के इस तरह अचानक निधन से उनके फैंस भी सदमे में है। सोशल मीडिया पर अभिनेता के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हालांकि इस दौरान सतीश कौशिक के फेन्स का कहना है कि अभिनेता ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन उनके निभाए गए किरदार और हिंदी सिनेमा में उनका योगदान हमेशा जिंदा रहेगा।

गोविंदा के साथ मुत्तु स्वामी, पप्पू पेजर जैसे किरदार निभाने वाले सतीश कौशिक की फिल्मों में एंट्री भी काफी फिल्मी रही है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें अपने नाम को अखबार में छपवाने का काफी जुनून था। इसी सपने को पूरा करने के लिए वह फिल्मों में आये और अभिनेता बन गए। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले अभिनेता जब भी छुट्टी होती थी वह कई और छुट्टी मनाने के बजाय अपने गांव जाते थे। खबरों की मानें तो सतीश कौशिक अपने पिता से हमेशा कहते थे कि मुझे अखबार में अपना नाम छपवाना है। मेरा नाम अखबार में जरूर आना चाहिए और इसी सपने को पूरा करते हुए सतीश कौशिक अभिनेता बन गए।

आपको बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार रोल निभाए हैं। इन यादगार किरदारों में मुत्तु स्वामी, पप्पू पेजर, कुंज बिहारी, जर्मन और एयरपोर्ट जैसे किरदार दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। लेकिन मिस्टर इंडिया में उनका निभाया कैलेंडर का किरदार आज भी दर्शकों के दिलो-दिमाग में जिंदा है।

इस तरह से हुई थी फिल्मों में एंट्री
श्याम बेनेगल की मंडी सतीश कौशिक की शुरुआती फिल्मों में से एक थी। टीवी पर एक शो के दौरान अभिनेता सतीश कौशिक ने खुलासा किया था कि उन्हें अपना पहला किरदार किस तरह से मिला। उन्होंने इस बारे में बात करते बताया था कि उस समय मुझे पता चला कि मुझे किडनी स्टोन है। मैं अस्पताल से एक्सरे करा कर लौट रहा था। तभी मुझे श्याम बेनेगल जी का फोन आया उन्होंने मेरी तस्वीर मांगी। उस समय मेरे पास मेरी फोटो नहीं थी और मुझे यह भी पता था कि फोटो के दम पर कास्टिंग नहीं होगी। मैंने माहौल को थोड़ा बदला और उनसे कहा मेरे पास मेरी तस्वीर नहीं है, लेकिन एक्स रे रिपोर्ट जरूर है। मैं अंदर से बहुत अच्छा इंसान हूं श्याम जी को इस बात पर इतनी हंसी आई कि वह मुझसे इम्प्रेस हो गए और मुझे पहला काम मिला।

सतीश कौशिक का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है।
उन्होंने एक्टर और डायरेक्टर के अलावा एक कॉमेडियन और स्क्रीनराइटर के तौर पर भी काम किया। फिल्म दीवाना मस्ताना और मिस्टर इंडिया उनके सबसे बड़े किरदारों में से एक हैं। फिल्म जाने भी दो यारों, कागज, स्वर्ग, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी समेत कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था।