बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा के साथ काम करने से डरते थे सलमान, नाम सुनकर ही छूट जाते थे पसीने

1986

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में ऐसे कई स्‍टार हैं जिन्‍होने अपने बल पर खुब नाम कमाया है। जिनमें कुछ तो अभिनेत्रियां भी है जिनके नाम से ही लोग उन्‍हें जान जाते हैं उनमें से कुछ भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन लोग आज भी उनकी अदाकारी को याद करते हैं इतना ही नहीं आज भी उनकी फिल्‍में देखते हैं। वहीं आज के समय की बात करें इस इंडस्‍ट्री में टॉप के एक्‍टर माने जाने वाले सलमान खान को हर तो हर कोई जानता है।

इनका नाम ही इनकी पहचान करने के लिए काफी है। आज के समय में ये उन बुलंदियों को छू चुके हैं जहां हर एक इंसान का पहुंचने का सपना होता है लेकिन वो पहुंच नहीं पाता। जी हां सलमान खान बॉलीवुड का वो नाम है जिससे पूरा बॉलीवुड ख़ौफ़ खाता है लेकिन क्‍या आपको ये पता है कि बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री थी जिसके साथ काम करने में सलमान के पसीने छूट जाते थे। जी हां आपको भले ही मेरी बात पर यकीन न हो रहा हो लेकिन ये सच है।

आज हम आपको बॉलीवुड की उस अभिनेत्री से परिचित करवाने जा रहे हैं जिससे सलमान खान बहुत ही ज़्यादा डरते थे।दरअसल हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रह चुकी श्री देवी थीं जी हां आपको बता दें कि श्रीदेवी के साथ सलमान खान को काम करने में डर लगता था। आज के समय में सलमान खान बॉलीवुड का वो नाम है जिससे पूरा बॉलीवुड ख़ौफ़ खाता है ।  वहीं ये भी बता दें कि श्री देवी जिस फ़िल्म में अपने कदम रख देतीं थीं उस फिल्म को सुपरहिट होना तय रहता था और ये बात भी सच है कि जिस फिल्‍म में श्री देवी रहती थीं उसमें लोग अभिनेता से ज़्यादा अभिनेत्री को पसन्द करते थे। बताते चलें कि पहली बार श्री देवी और सलमान खान ने 1993 में फ़िल्म चंद्रमुखी में काम किया था उसके बाद फ़िल्म चांद का टुकड़ा में भी इन दोनों ने एक साथ अभिनय किया।

वहीं इस बारे में अगर सलमान से पूछा जाता है तो उन्‍होने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्‍हें श्री देवी के साथ काम करते हुए मुझे बहुत डर लगता था। आपको बता दें कि 80 और 90 के दशक में श्रीदेवी का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था और यही कारण था कि हर एक्‍टर खुद को इनसिक्योर फ़ील करने लगा था। बताते चलें कि इस बीच कई तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था 1979 में उनकी फ़िल्म ‘सोलहवां सावन’ रिलीज़ हुई, लेकिन कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई पर श्रीदेवी ने इससे निराश न होते हुए 1983 में फ़िल्म ‘हिम्मतवाला’ के जरिए बॉलीवुड में कमबैक किया और फिर उन्होंने कभी भी पिछे पलट कर नहीं देखा। अब इस समय आज के दबंग खान भी घबराए हुए थें ।

जी हां आज भले ही बॉलीवुड में सल्लू मियां का अपना अलग दबदबा है, लेकिन उस दौर में वो भी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार के साथ काम करने से घबराते थे। सच में श्रीदेवी की जगह न कोई ले पाया है और न ही ले पाएगा, बॉलीवुड में उनकी कमी हमेशा खलेगी।