देखें अक्षय कुमार के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय के पुरे परिवार को

1500

कभी टेलीविज़न की दुनिया से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुवात करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय के करियर की आज एक नयी शुरुवात हुई है. मौनी राय की आज पहली फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ “गोल्ड” रिलीज़ हुई है, ये मौनी रॉय डेब्यू फिल्म है. इससे पहले मौनी रॉय की पहचान एक टीवी अभिनेत्री के रूप में थी लेकिन इस फिल्म के बाद अब उन्हिएँ बॉलीवुड में भी जगह मिल गयी है. आज हम आपको मौनी रॉय के पुरे परिवार से मिलवाने जा रहे हैं जिन्हें आज से पहले शायद ही आप जानते होंगें. तो आईये एक नजर डालते हैं अभिनेत्री मौनी रॉय के पुरे परिवार पर की आखिर कैसा है परिवार.

आपको बता दें की बंगाली बाला मौनी रॉय ने अपन एक्टिंग करियर की शुरुवात की एकता कपूर के मशहूर सीरियल “क्यूंकि सास भी कभी बहु थी” में कृष्णा तुसली का किरदार निभा कर की थी. इसके बाद मौनी रॉय को टेलीविज़न पर ख़ासा पहचान मिली एकता के ही टीवी शो ” नागिन” से. बता दें की नागिन ने यूँ कहें तो मौनी की किस्मत ही पलट के दी, ये सीरियल करने एक दौरान ही मौनी को अक्षय कुमार के साथ “गोल्ड” फिल्म ऑफर की गयी थी. इस फिल्म में काम करने के लिए मौनी ने हामी भरी ही इसके साथ ही साथ मौनी ने फिल्मों में कुछ आइटम गानों पर भी ख़ासा वाहवाही बटोरी है.

जहां तक मौनी रॉय के परिवार का सवाल है तो आपको बता दें की मौनी के परिवार में उनकी मम्मी और एक छोटा भाई है. बता दें की वैस तो मौनी का परिवार कोलकाता में ही रहता है लेकिन हर मौके पर पूरा परिवार एक साथ जरूर नजर आ जाता है. आपको बता दें की मौनी के पिता स्वर्गीय अनिल रॉय कोलकाता में ही एक कंपनी में कार्यरत थे और उनकी माँ मुक्ति रॉय कोलकाता के ही एक स्कूल में टीचर के पड़ पर काम करती हैं. इसके अलावा बता दें की मौनी रॉय का एक छोटा भाई भी है मुखर रॉय जो की अभी पढ़ाई कर रहा है और कोलकाता में अपनी माँ के साथ ही रहता है. आप अगर अमुनि और उसके बही मुखर की ये तस्वीर देखें दोनों की शक्ल हुबहू मिलती है. इन दोनों को देखकर बिल्कुल ऐसा ही लगता है जैसे दोनों जुड़वां भाई बहन हों.

बता दें की अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय की फिल्म “गोल्ड” कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो रही है यानि की स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर दर्शक इस फिल्म को देख पायेंगे. आपको बता दें की मौनी की ये फिल्म आजादी एक ठीक बाद देश में नेशनल गेम हॉकी के ऊपर आधारित है. कैसे आजादी एक बाद पहली बार इंडियन हॉकी टीम इस खेल में मुकाबला करने दुसरे देश जाती है और वहां से लौट कर वापिस आती है यहीं इस फिल्म में दिखाया गया है. एक तरफ जहाँ इस फिल्म में आपको देशभक्ति का रंग दिखेगा वहीँ दूसरी तरफ खेल का जज्बा भी. फिल्म का ट्रेलर देखें तो फिल्म अच्छी नजर आ रही है मौनी को फिल्म में अपनी एक्टिंग दिखाने का पूरा मौका मिला है उन्होनें अक्षय की पत्नी का किरदार निभाया है.