मजेदार जोक्स: पति ने अपनी पत्नी को नयी शर्ट देते हुए कहा – इसे उल्टी करके प्रेस कर देना…

4768

आज के इस दैनिक जीवन में भूख और प्यास की तरह ही अब हर व्यक्ति मानसिक तनाव का अनुभव भी करता है। हालाँकि मानव ने अपने सुख और आराम के लिए स्वचालित मशीनों और अनेक लाभदायक चीजों का निर्माण अवश्य किया है, लेकिन इनके साथ-साथ हमारी जीवन शैली भी मशीनों जैसी हो जाने से काफी लोग अपनी मानसिक शांति खो बैठते हैं।हम अक्सर ये देखते है की लोग मॉर्निंग वॉक के दौरान पार्क में नकली हंसी हंसते है क्योंकि अपनी प्राकृतिक मुस्कान तो वे भूल चुके है |लेकिन हम आपको बता दे  हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं होती. जब आप खुश होते हैं, टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान होती है|

हँसी इंसान को प्रकृति की अनमोल देन है। हँसने से शरीर को बहुत से फायदे मिलते हैं। एक हँसी रिश्ते बना सकती है , कार्यक्षमता में सुधार  ला सकती है , बीमारियों से बचा सकती है। कहा जाता है कि हँसी सबसे बड़ी दवा है  और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।हँसी वो चमत्कारिक योग है जिससे तमाम समस्याओं का समाधान अपने आप ही हो जाता है।हल्की सी मुस्कराहट किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैइसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है और शायद इसीलिए ये कहा जाता है की ‘लॉफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन’, जो मर्ज आप दवा से दूर नहीं कर सकते वो आपकी एक छोटी से मुस्कराहट दूर कर सकती है |

हम सभी जानते है की इस दुनिया में किसी को रुलाना तो बेहद आसान है और वहीँ किसी को हँसना कितना मुश्किल काम होता है |इसीलिए हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि दिनभर की थकान के बाद जब आप घर आयें तो आपको सुकून के कुछ ऐसे पल मिल जायें जिनसे आ भी पलक-झपकते ही रिलैक्स कर पाएं और दोस्तों ऐसा सिर्फ एक तकनीक से मुमकिन है.चुटकुले या जोक्स मात्र वो एक ऐसे चीज़ होती है जो हम सभी के चेहरों पर हंसी बिखेरने का काम करते है. हंसी के लिए आज इन्सान आज के वक्त में तो मानो तरस सा ही रहा है .लेकिन जब भी चुटकुले हमारे सामने आते है तो मुस्कान खुद ब खुद ही हमारे चेहरे पर आ जाती है.

एसे में हम आपके लिए लेकर आये है नए नए फ्रेश जोक्स जो जिन्हें पढ़कर आपकी बिह हंसी नहीं रुकेगी |तो चलिए शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

. पिताजी ने पुछा :- बेटा तू फेल कैसे हो गया?

बेटा बोला: पापा पेपर में सवाल ही ऐसे ऐसे आये थे जो मुझे पता नहीं थे,

पिताजी: अच्छा तो फिर तूने उत्तर कैसे लिखे?

बेटा: मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे, जो मास्टर को भी पता नहीं थे,

2. मैडम क्लास में आयी और पुछा: रामू भारत के गवर्नर का नाम बताओ?

रामू बोला: मुझे नहीं पता मैडम,

मैडम: अरे वही जो नोटों पे लिखा होता है, देखा नहीं है क्या तुमने,

रामू: अच्छा मैडम वही सोनम गुप्ता, जो बेवफा है।

3. पापा ने बेटे को समझाया साढ़ू का रिश्ता,

बेटा: पापा ये साढ़ू भाई का कौन सा रिश्ता होता है?

पापा: जब दो अंजान व्यक्ति एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं तो आपस में साढ़ू कहलाते हैं।

4. जब गप्पू को आईं हिचकियां,

गप्पू को बहुत हिचकियां आ रही थीं, तभी उसने कहा: ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,

अब कैसे पता करूं कि कौन सी वाली याद कर रही है।

5.मैडम: एग्जाम आने वाले हैं, आज हम इंग्लिश पढ़ेंगे,

बच्चे: ठीक है मैडम,

मैडम: A से एप्पल, और बताओ A से?

टीटू: A से मुझे ना देखो, सीने से लगा लूँगा,

टीटू एक घंटे से क्लास के बहार खड़ा है।

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार चुटकुलों ने आपको हंसाया होगा और अगर आपको ये जोक्स  पसंद आये है तो इन्हें लाइक और शेयर करना भूले |