मजेदार जोक्स: इन चटपटे चुटकुलों को पढ़कर आप हंस हंस के लोट पोट हो जाओगे

11997

दोस्तों आज के जमाने में कोई भी दुखी नहीं रहना चाहता हैं. हर कोई अपनी जिंदगी से दुःख नाम की चिड़िया को उड़ा देना चाहता हैं. लेकिन ये दुःख का आना और जाना हमारे हाथ में नहीं होता हैं. कई बार परिस्थितियां इतनी गंभीर हो जाती हैं कि हम चाहकर भी इस दुःख से बाहर नहीं निकल पाते हैं. ऐसे में हर कोई बस यही सोचता हैं कि काश कोई ऐसा चमत्कार हो कि हम कुछ देर के लिए ही लेकिन अपने इस दुःख को भुला सके.

आपको जान हैरानी होगी कि जोक्स इस दुनियां में एक ऐसी चीज हैं जो आपकी लाइफ में ढेर सारी खुशियाँ ला सकते हैं. ये जोक्स आपको कहीं भी आसानी से मिल जाते हैं. इन्हें पढ़कर आप अपना मूड फ्रेश कर सकते हैं. यदि आप अकेले पढ़ गए हैं और आपको हंसाने वाला भी कोई नहीं हैं तो भी ये जोक्स बड़े काम के होते हैं. ये एक तरह से आपके दोस्त होते हैं, जो दुःख की घड़ी में आपके चेहरे पर स्माइल ला देते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ बेहद मजेदार जोक्स बताने जा रहे हैं. हमारा दावा हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपके चेहरे पर स्माइल जरूर आएगी.

1.
देखते है। कौन अपनी हॅसी रोक सकता

सरदार बीवी के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था —
?रात को बीवी बोली—-

?ये बगल वाला आदमी मेरे ब्‍लाउज में हाथ डाल रहा है—-
सरदार: तू फिकर ना कर-

​पैसे मेरी जेब में है, ढूँढने दे साले को​

2.
पप्पू की बीवी प्रेग्नेन्ट थी, पप्पू उसे हॉस्पिटल ले गया।

नर्स से बोला–तुम मुझे डायरेक्ट मत बोलना कि क्या हुआ है?

अगर लड़का हो तो कहना टमाटर हुआ है

और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है

अब इत्तेफाक से लड़का-लड़की दोनों जुड़वा हो गए

नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आई और बोली–बधाई हो सर, सलाद हुआ है।

3.
मैंने एक नेता से पूछा –
सर जी, ये “जनता” और “आदमी” से पहले
“आम” शब्द क्यों लगाते हैं ?
जैसे कि, आम आदमी, आम जनता ?
नेता जी बहुत ही खूबसूरत जवाब देते हुए बोले –
ताकि उसे चूसा जा सके…
और काम निकल जाने पर गुठली की तरह फेंका जा सकें….

4.
पप्पू को क्लास में खड़ा कर
टीचर ने सवाल पूछा – चलो पप्पू
“हाथ कंगन को आरसी क्या”
इस कहावत का अर्थ बताओ…
पप्पू – जो औरतें हाथ में कंगन पहन कर गाड़ी चलाती है,
उनसे पुलिस आर.सी. नहीं मांगती…
चंपल आया 100 की रफतार से…

5.
मेरे एक फेसबुक फ्रेन्ड ने पोस्ट किया –
“काश की तुम मौत होती, एक दीन ही सही मेरी तो होती…”
तो मैंने भी कमेन्ट कर दिया कि –
“भाई अगर वो मौत होती तो एक दीन सबकी होती…”
भाई ने तुरंत ही ब्लोक कर दिया
बोलो अब तो लोजीक भी लगाना गलत हो गया है दुनिया में ।

6.
बंता – इतना दुःखी क्यों है मेरे भाई ?
सांता – अरे मैं रोज आलिया से फेसबुक पर प्यार भरी बातें करता था ।
बंता – अरे वाह ! ये तो गज़ब बात है ।
तो वो रूठ गयी है क्या ?
सांता – अरे आज पता चला कि,
वो फेक आईडी थी…
वो आलिया नहीं आफ्रिका का कोई कालिया था साला…

7.