मजेदार जोक्स: केजी क्लास के बच्चे ने एग्जाम पेपर पर सूसू कर दी, टीचर ने पूछा ऐसा क्यों किया? तो बच्चा बोला…

5168

इस दुनियां में दुःख, तकलीफ, दर्द और परेशानी हर किसी की लाइफ का हिस्सा होते हैं. ऐसे में इन मुसीबतों के आने पर इंसान काफी हतास हो जाता हैं. कई बार तप लोग इतना उदास हो जाते हैं कि डिप्रेशन तक में चले जाते हैं. इन सब बातों का असर उनकी हेल्थ और काम दोनों पर पड़ता हैं. लेकिन हमें ऐसी परिस्थितियों में उदासी के दलदल में नहीं फंसना चाहिए. हमें उस मुसीबत से बाहर निकलने की कोशिश करना चाहिए.

हम ये जानते हैं कि कोई भी मुसीबत आने पर उदासी के कारण दिमाग काम नहीं करता हैं. ऐसे में समस्यां का हल खोजन में कठिनाई होती हैं. इसी बात का एक शानदार हल हैं कि आप जोक्स पढ़े और अपने माइंड को फ्रेश कर ले. जोक्स एक ऐसी चीज हैं जो किसी भी इंसान का मूड पलभर में फ्रेश कर देता हैं. इसे पढ़ने के बाद आपका उदास मन कुछ देर के लिए ही लेकिन खुश जरूर हो जाता हैं. इस ख़ुशी के पल में आप अपनी परेशानियों से निपटने का हल भी तेज़ी से खोज पाते हैं. क्योंकि खुश रहने की स्थिति में आपका माइंड ज्यादा अच्छे से वर्क करता हैं.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ शानदार और मजेदार जोक्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. वैसे तो इन्टरनेट पर आपको कई सरे जोक्स मिल जाएंगे लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम खासतौर पर आपके लिए कुछ चुनिन्दा और फनी जोक्स लेकर आए हैं ताकि फालतू जोक्स इन्तेरेट पर पढ़कर आपका टाइम वेस्ट ना हो. तो चलिए बिना किसी देरी के हम इन जोक्स को पढ़ते हैं और खूब हँसते हैं.

1.

2. पहला कुत्ता : यार! कल रात 3 बजे मेरे मालिक ने चोर को पकड़ लिया.

दूसरा कुत्ता : तोह तू क्या कर रहा था उस वक्त?

पहला कुत्ता : मै तोह सो रहा था. अब हम इंसान थोड़ी है जो रात – रात भर व्हाट्सअप चलाए.

3. पति से पूछा गया सवाल :

“अगर आप की पत्नी को भूत पकड़ ले तोह आप क्या करोगे ”

पति : मै क्या करू? गलती भूत की है , खुद भूकते.

4. भोलू: सिस्टर मुझे एक बोतल खून देदो.

नर्स: ब्लड ग्रुप क्या है?

भोलू: कोई सा भी चलेगा. गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखना है.

5. बीवी: मैं घर छोर के जा रही हूँ.

हस्बैंड: ठीक है फिर मैं निर्मल बाबा के पास जा रहा हूँ.

बीवी: क्यों मुझे वापिस पाने की दवा मांगने?

हस्बैंड: नहीं, उन्हें बताना है की कृपा आने लगी है.

6. एक औरत ने ट्रैफिक सिगनल तोड़ दिया.

ट्रैफिक पुलिस वाले ने उसे रोक लिया.

औरत: मुझे जाने दो मै एक टीचर हूँ.

ट्रैफिक पुलिस : इस साल का इन्तिज़ार काफी साल से कर रहा हूँ. चलो अब 100 बार लिखो ‘आगे से सिग्नल नहीं तोङूगी.’

7.

दोस्तों यदि आपको ये जोक्स का पिटारा पसंद आया तो इन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना मत भूलिएगा. याद रखिए आपके एक शेयर से कई लोगो के चेहरे पर मुस्कान आ सकती हैं. इसके अलावा हँसना सेहत के लिए फायदेमंद भी होता हैं. कई डॉक्टर्स भी मरीजों को हंसने की सलाह देते हैं. यही वजह हैं कि पार्क में भी सुबह सुबह कई लोग जोर जोर से हँसते हैं.