5 साल की उम्र से स्टेज पर गाने वाली ये लड़की आज हैं भारत की सबसे महान गायिका

1309

वैसे तो बॉलीवुड में कई सिंगर्स आए और गए लेकिन एक गायिका ऐसी भी हैं जिसने ना सिर्फ बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया बल्कि आज वो एक गायक बनने का सपना देखने वाले हर व्यक्ति की प्रेरणा भी हैं. जब लोग जुबान पर उनका नाम लेते हैं तो बड़ी इज्जत और मान सम्मान के साथ लेते हैं. ये वो मंजी हुई गायिका हैं जिसने महज 5 वर्ष की उम्र में ही गाना गाने शुरू कर दिए थे. इन्होने लाइफ में बहुत सरे उतार चढ़ाव भी देखे लेकिन वे आज गायिका की दुनियां में सबसे बड़ा नाम बन चुकी हैं. अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम महशूर गायिका लता मंगेशकर जी की बात कर रहे हैं.

लता जी का जन्म 28 सितम्बर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर एक रंगमंच ककलार और गायक थे. लता जी ने अपने पिता से बचपन में ही गायिका के गुण सीखना शुरू कर दिए थे. जब वे महज 5 वर्ष की थी तो उन्हें अपने पिता के साथ रंगमंच पर अभिनय करने का भी मौका मिला था. हालाँकि लता को अभिनय से ज्यादा रूचि संगीत में थी जिसके चलते उन्होंने इसी पर ध्यान देना शुरू कर दिया. लता का नाम पहले ‘हेमा’ था लेकिन बाद उनके माता पिता ने इसे लता कर दिया. आपको जान हैरानी होगी कि लता जी सिर्फ एक ही बार स्कूल गई हैं. दरअसल वो अक्सर जहाँ भी जाती थी अपनी छोटी बहन आशा को साथ ले जाया करती थी. ऐसे में जब वे अपनी बहन आशा को स्कूल लेकर गई तो मास्टरजी ने आशा को ये कहकर भगा दिया कि उसे भी स्कूल की फीस देना होगी. इसके बाद लता जी ने स्कूल ना जाने का मन बना लिया.

लता जी जब 13 साल की थी तो उनके पिता की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी. ऐसे में विनायक दामोदर कर्नाटकी नाम के एक शख्स ने लता की बहुत मदद की. विनायक उनके परिवार के दोस्त और नवयुग चित्रपट फिल्‍म कंपनी के मालिक भी थे.

लता के लिए फिल्मों में करियर बनाना इतना आसन भी नहीं था. उनकी आवाज़ पतली होने के कारण शुरुआत में तो कई संगीतकारों ने उन्हें काम देने से इंकार कर दिया हालाँकि लता जी ने हार नहीं मानी और अपनी प्रतिभा और कोशिशों के दम पर आगे बढ़ती चली गई. शुरुआत में तो लता जी ने मराठी फिल्मों में गाना गाया लेकिन बाद में हिंदी सहित 20 अन्य भाषाओँ में भी गाने गाए. लता जी अपने 6 दशक के फिल्मी करियर में लगभग 30,000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. भारत रत्न, दादा साहब फालके जैसे कई पदों से सम्मानित हो चुकी लता मंगेशकर जी आज भारत में महान नाम हैं. भारतीय सिनेमा में उनका योगदान काफी अमूल्य हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लता जी का नाम ‘गिनीज़ बुक रिकॉर्ड’ में भी दर्ज हैं. ये खिताब उन्होंने साल 1974 में सबसे अधिक गीत गाने के लिए मिला था. इतनी ख्यातो प्राप्त करने के बाद भी लता जी काफी सिंपल और जमीन से जुड़ी इंसान हैं. वे आज भी जब सांग रिकॉर्डिंग के लिए स्टूडियो में प्रवेश करती हैं तो अपनी चप्पल बाहर उतार देती हैं. संगीत के अलावा लता जी को खाना बनाने और फोटो खीचने में भी काफी रूचि हैं.