गणपति पूजा के दौरान सलमान खान के घर कटरीना ने कर दी इतनी बड़ी गलती, लोगो ने कहा अब भी ..

675

ये तो सब जानते है कि गणेश उत्सव शुरू हो चुका है. गौरतलब है कि यह त्यौहार पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. जी हां खास करके महाराष्ट्र में इस त्यौहार को काफी जोरो शोरो से मनाया जाता है. बता दे कि मुंबई के लोग गणेश उत्सव के त्यौहार को दीवाली की तरह ही मनाते है. अब ये तो सब को मालूम ही है कि हमारे बॉलीवुड के जितने भी सेलिब्रिटी है, वो मुंबई में ही रहते है. ऐसे में यह त्यौहार केवल मुंबई के आम लोगो द्वारा ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारों द्वारा भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. गौरतलब है कि हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान के घर गणपति जी प्रवेश कर चुके है.

जी हां बता दे कि सलमान खान और उनके पूरे परिवार ने मिल कर गणपति जी का स्वागत किया था और इस दौरान सलमान खान की बहनो ने इस उत्सव में काफी बढ़ चढ़ कर भाग लिया. अब ये तो सब को मालूम ही है कि सलमान अपने घर में इको फ्रेंडली गणपति जी लेकर आते है. गौरतलब है कि सलमान खान पिछले कई सालो से अपने घर में गणपति जी लेकर आ रहे है और इस दौरान उनके घर में कई बड़े बड़े सितारों का जमावड़ा भी लग जाता है. जी हां बता दे कि सलमान खान के घर गणपति जी के दर्शन करने के लिए बड़े बड़े सितारे फ़िल्मी सितारे आते है और इस लिस्ट में कटरीना कैफ का नाम भी शामिल है.

बरहलाल इस बार भी कटरीना कैफ अपनी बहन के साथ सलमान के घर पहुंची थी और उन्होंने बड़े उत्साह के साथ गणपति जी की आरती भी की. मगर अब अफ़सोस कि इसके बावजूद भी उन्हें सोशल मीडिया पर लोगो द्वारा ट्रोल होना पड़ा. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार कटरीना को न तो उनके लुक की वजह से और न ही सलमान के साथ उनके रिश्ते के कारण ट्रोल होना पड़ा, बल्कि इस बार तो उन्हें गणेश जी की आरती करने के कारण ट्रोल किया गया.

दरअसल कटरीना जब गणेश जी की आरती कर रही थी, तब वो गलत तरीके से आरती कर रही थी और वहां मौजूद लोगो में से किसी ने भी उनसे ये नहीं कहा कि वो गलत तरीके से आरती कर रही है, बल्कि हर कोई चुपचाप खड़ा हो कर देखता रहा. बस लोगो ने इसी बात का बवंडर बना दिया. वैसे आपको जान कर हैरानी होगी कि कुछ लोग तो कटरीना का ये कह कर मजाक उड़ाने लगे कि उन्हें आरती भी नहीं करनी आती.

जी हां कुछ लोगो ने ये भी कहा कि हे भगवान् कोई तो इसे आरती करना सीखा दो. वही एक शख्स का कहना था कि जब आरती करनी नहीं आती, तो आरती करती क्यों हो. हालांकि कटरीना के एक बड़े चाहने वाले ने उनका साथ दिया और कहा कि कटरीना जी आपने गलत तरीके से आरती कर दी, तो कोई बात नहीं, लेकिन आपके मन में श्रद्धा तो सच्ची ही थी. इसलिए आगे से ध्यान रखियेगा. वैसे भी गलती तो इंसान से ही होती है और दुनिया में दूसरो में कमियां निकालने वालो की कमी नहीं है.

बरहलाल हम तो यही उम्मीद करते है कि अगली बार जब कटरीना भगवान् की आरती करे तो उन्हें लोगो द्वारा ट्रोल न होना पड़े.