ये है बॉलीवुड के सबसे ज्यादा शादी करने वाला एक्टर, चौथी पत्नी तो है बेटी से भी 2 साल छोटी,नाम जानकर लगेगा झटका

1231

वैसे तो शादी जन्म जन्मांतर का रिश्ता होता हैं, सात जन्मो तक शादी के बंधन को निभाने की कसमे खाई जाती हैं| आपको ये जान कर आश्चर्य होगा की हमारे बॉलीवुड के स्टार जिन्हें हम रुपहले परदे पर अपना नायक मानते हैं उन्होंने एक, दो नहीं बल्कि तीन या चार शादियाँ की हैं| कुछ तो बेचारे ऐसे भी हैं जिन्होंने एक भी शादी नहीं की अब तक जैसे सलमान खान, लेकिन कई ऐसे सितारे भी हैं जिन्होंने तीन बार या उससे अधिक शादियाँ की हैं| आज हम आपको एक ऐसे ही महान शख्सियत के बारे में बताने वाले है जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि पूरी चार चार शादियाँ की है |

कबीर एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने अपने रियल लाइफ को भी रील लाइफ की तरह जिया है। 70 के दशक का जगमगाता सितारा कबीर ने अपने जीवन को मनचाहे तरीके से जिया और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम कमाया|“लोग जहां से सोचना बंद कर देते हैं, मैं वहां से सोचना शुरु करता हूं”… 2002 में आई फिल्म “क्रांति” में बोला गया अभिनेता “कबीर बेदी” का ये डायलॉग काफी हद तक उनके निजी जीवन को परिभाषित करता है।

कबीर ने नैनिताल के शेरवुड कॉलेज से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की और दिल्ली के स्टीफन्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली। आकर्षक व्यक्तित्व के धनी कबीर ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की।बॉलीवुड में उन्होंने ओपी रल्हन की फिल्म “हलचल” से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2005 में आई फिल्म ताज़महल में निभाए गए शाहजहां के अभिनय के लिए वे काफी प्रसिद्ध हैं।

कबीर बेदी की कुछ प्रसिद्द फिल्मे है “नागिन”, “कच्चे धागे”, “क्रांति”, “तलाश” और “ताज़महल” आदि |हिन्दी सिनेमा में कबीर अपने अनोखे अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं।आपको बता दे कबीर बेदी अपनी फिल्मो से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे है |कबीर बेदी ने अब तक पूरी चार शादियाँ की है और उनकी चौथी शादी ने तो सबको हैरान कर के रख दिया था |तो आइये जानते कबीर बेदी की चरों शादियों के बारे में…

पहली शादी

आपको बता दे कि कबीर बेदी की पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से हुई थी जो सिर्फ 4 साल ही टिकी, और इस शादी  से कबीर बेदी को उनकी बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ हुए।

दूसरी शादी

इस शादी के टूटने के बाद कबीर बेदी ने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से की लेकिन उनकी यह शादी भी जादा दिनों तक नहीं चली और ये दोनों एक दुसरे से अलग हो गये |

तीसरी शादी

दूसरी शादी के टूटने के बाद कबीर बेदी  ने 1990 के दशक में तीसरी शादी निक्की से की थी। लेकिन ये शादी भी 2005 में टूट गयी|

चौथी शादी

इस तरह से तीन शादियाँ टूटने के बाद भी कबीर बेदी की शादी करने की इच्छा खत्म नहीं हुई जिसके वजह से 70 साल की उम्र में कबीर बेदी ने चौथी बार एक बार फिर से शादी रचाई और और सबको चौका दिया | आपको बता दे कबीर बेदी की चौथी शादी बेहद ही खास है और ये खास इसीलिए है क्योंकि   कबीर की चौथी पत्नी परवीन की उम्र 40  साल है और वो  कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी हैं|इस तरह से कबीर में चौथी शादी अपनी बेटी से भी कम उम्र की लड़की से की है |