मजेदार जोक्स: इन बेहतरीन चुटकुलों को पढ़कर आप दिनभर हँसते रहेंगे, एक बार जरूर पढ़े

937

हंसी ख़ुशी वाला जीवन हर किसी को अच्छा लगता हैं. कोई भी ये नहीं चाहता हैं कि उसकी लाइफ में दुःख नाम की चीज दस्तक दे. लेकिन दुःख का आना हमारी किस्मत में लगा ही रहता हैं. इसके ऊपर किसी का बस नहीं चलता हैं. जब किस्मत खराब हो तो एक के बाद एक समस्याएं आती रहती हैं. इस स्थिति में कई लोग ना सिर्फ उदास हो जाते हैं बल्कि कुछ तो डिप्रेशन में भी चले जाते हैं. इसका आपके काम और सेहत दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं.

यदि आप अपने बुरे दिनों में भी अपनी हेल्थ और काम को अच्छा रखना चाहते हैं तो आपको बीच बीच में अपना माइंड रिलेक्स करने की जरूरत हैं. माइंड को फ्रेश करने के लिए हँसना भी एक आसान तरीका हैं. लेकिन इस दुःख की घड़ी में चेहरे पर मुस्कान लाना इतना आसान भी नहीं होता हैं. इस घड़ी में सिर्फ आपको जोक्स ही हंसा सकते हैं. जोक्स एक ऐसी चीज होती हैं जिन्हें द्वारा हंसने के लिए आप किसी और व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहते हैं. अर्थात जब भी आपको अपने दुखो से बाहर निकल थोड़ा फ्रेश होने का मन करे तो आप अपनी सुविधा के अनुसार जिस टाइम चाहे इन्हें पढ़कर खुश हो सकते हैं. ये ख़ुशी चाहे कुछ देर की ही हो लेकिन आपको फिर से जिंदगी की पटरी पर लाने में काम आती हैं.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार जोक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर आपका दुखी मन भी खुश हो जाएगा.

1.
डॉक्टर: आप इसे 1 घंटा पहले ले आते तो हम इसे बचा लेते.

भोलू: अबे साले, 20 मिनट पहले तो एक्सीडेंट हुआ. 1 घंटा पहले क्या जबरदस्ती ले आते.

2.
टीचर – बच्चो, बहुवचन किसे कहते है?

स्टूडेंट — जब बहू ससुराल वालो को खरी -खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते है.

3.बेटा: माँ, मेरे को छोटा भाई चाहिए.

माँ: तेरे पापा इटली में है, जब वो आये गे फिर इस बारे में सोचेंगे.

बेटा: क्यों न हम पापा को सरप्राइज दे?

माँ: चुप कर कमीने, तू पहले ही पापा के लिए सरप्राइज है, अब इस बार नहीं.

4.कस्टमर बैंक क्लर्क से: सर, अगर मैं आज चेंक जमा करवाऊ तो कब तक क्लियर होगा

क्लर्क : 3 दिन के अन्दर,

कस्टमर: चेंक तो साथ वाली बैंक का है…साथ साथ बैंक होने के बावझूद भी इतना समय क्यों?

क्लर्क: सर, रूल्स फोलो करने पड़ते है, जैसे मान लीजिये आप कही गए और वहां साथ में शमशान घाट है अगर आप वहां मर जाए, तो आपको पहले घर लेकर आयेगे या वही निपटा देना चाहिए ?
अबे कोई पानी लाओ कस्टमर बेहोश हो गया है…

5.टीचर: बच्चो, हॉस्पिटल क्या होता है?

पप्पू: ज़िन्दगी खत्म करके स्वर्ग को जाने के लिए जो रास्ते में टोल प्लाजा लगता है उसे हस्पताल कहते है.

6.टीचर: बच्चो, बताओ जो लोग गलत काम करते है, वो कहा जाते है?
एक लड़की शर्माते हुए: मैडम, शहर के लोग होटल में, और गावं के लोग मोटर पर.

यदि आपको ये जोक्स पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों साथ भी शेयर करना ना भूलना. आपकी एक शेयरिंग कई लोगो के दुःख को दूर कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं.