जाने आखिर टीवी एक्ट्रेस स्मृति मल्होत्रा कैसे बनी स्मृति ईरानी, अपनी ही दोस्त के पति के साथ रचाई थी शादी

18638

आज हम टीवी की उस अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे है, जो अब राजनीती की दुनिया में कदम रख चुकी है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम यहाँ किसी और की नहीं बल्कि क्यूकि सास भी कभी बहु थी सीरियल से प्रसिद्ध होने वाली तुलसी यानि स्मृति ईरानी की बात कर रहे है. अब ये तो सब को मालूम ही है कि राजनीती में आने से पहले स्मृति ईरानी एक बेहतरीन टीवी एक्ट्रेस थी. अब यूँ तो उन्होंने टीवी पर कई शोज किए है, लेकिन जो पहचान उन्हें एकता कपूर के सीरियल क्यूकि सास भी कभी बहु थी से मिली है, वो किसी और सीरियल से नहीं मिली. वैसे बहुत कम लोग जानते है कि स्मृति ईरानी एक वीडियो सांग में भी काम कर चुकी है और इस वीडियो में उनका लुक काफी मॉडर्न था.

हालांकि अगर आज की बात करे तो आज वह बीजेपी पार्टी की केंद्रीय मंत्री है और राजनीती के दायरे को बखूबी संभाल रही है. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि शादी से पहले स्मृति का नाम ईरानी नहीं बल्कि स्मृति मल्होत्रा था, लेकिन स्मृति ने अपनी ही दोस्त के पति के साथ शादी कर ली थी और शादी के बाद उनका नाम बदल कर स्मृति ईरानी हो गया. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो स्मृति ईरानी ने अपना घर बसाने के लिए अपनी दोस्त का घर उजाड़ कर रख दिया था. यहाँ तक कि स्मृति ईरानी के पति की अपनी पहली पत्नी से एक बच्ची भी थी, जो अब स्मृति के साथ ही रहती है. गौरतलब है कि स्मृति ईरानी जब अपने करियर की शुरुआत करने मुंबई आई थी, तब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और तब उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं था.

यहाँ तक कि अपना गुजारा करने के लिए उन्हें एक रेस्टोरेंट में भी काम करना पड़ा था. बस इसी दौरान उनकी मुलाक़ात एक पारसी महिला से हुई थी. जो आगे चल कर उनकी बेहद अच्छी दोस्त बन गई. बता दे कि इस महिला का नाम मोना ईरानी था और ये स्मृति ईरानी के पति की पहली पत्नी थी. गौरतलब है कि जब स्मृति के पास मुंबई में रहने के लिए घर नहीं था, तब उनकी दोस्त मोना ईरानी ने ही उनकी मदद की थी और उन्हें अपने घर में रहने के लिए जगह भी दी थी.

हालांकि इस दौरान मोना के पति ज़ुबीन धीरे धीरे स्मृति के नजदीक आने लगे और देखते ही देखते इन दोनों में प्यार हो गया. केवल इतना ही नहीं इसके इलावा मोना के पति ने उन्हें तलाक दे कर स्मृति ईरानी से शादी भी कर ली. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो जिस दोस्त ने स्मृति की मदद की थी, स्मृति ने उसी दोस्त के घर को तोड़ दिया. वैसे आपको बता दे कि आज कल टीवी पर एक ऐसा ही सीरियल दिखाया जा रहा है, जिसका नाम सिलसिला है. जी हां इसमें भी स्मृति ईरानी के जीवन की कहानी दिखाई जा रही है.

अब यूँ तो आज स्मृति ईरानी एक बहुत बड़ा नाम है, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके अतीत ने उनके व्यक्तित्व को काफी छोटा कर दिया है.