बिना कोई फिल्म किए हर साल 100 करोड़ की कमाई करते हैं सुनील शेट्टी, जानिए क्या हैं इतने पैसे कमाने का राज

1306

सुनील शेट्टी आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों में सहकलाकार और लीड एक्टर दोनों ही रूपों में काम किया. एक्शन से लेकर कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस तक हर तरह की फिल्मों में शानदार अभिनय किया. सुनील ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 110 फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर में कई तरह के उतर चढ़ाव देखे लेकिन वे कभी उदास नहीं हुए बल्कि लगातार मेहनत करते रहे.

सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1967 में हुआ था. आज वे 57 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी फिटनेस का कोई जवाब नहीं हैं. आपको जान हैरानी होगी कि सुनील शेट्टी का कमर साइज़ पिछले पच्चीस सालो से 28 ही हैं. वे इस साइज़ को मेंटेन रखने के लिए काफी स्ट्रिक्ट डाईट फॉलो करते हैं जिमसे सुनील जंक फ़ूड और तले गले खाने को हाथ भी नहीं लगाते हैं.

पिछले कुछ समय से सुनील शेट्टी ने फिल्मों से दुरी बनाई हुई हैं. वे इन दिनों फिल्मों में बहुत कम नज़र आते हैं. लेकिन बिना कोई फ़िल्में किए भी सुनील हर साल लगभग 100 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. अब आप में से कई लोग ये सोच रहे होंगे कि ऐसा भला कैसे संभव हैं? तो चलिए हम इस राज से भी पर्दा उठाए देते हैं.

दरअसल सुनील एक सफल अभिनेता होने के साथ साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. सुनील ने अपने कई अलग अलग बिजनेस फैला रखे हैं. उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी हैं जिसका नाम पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के तले वे ‘खेल’, ‘रक्त’ और ‘भागम भाग’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. इसके अलावा सुनील का FTC नामक एक एक ऑनलाइन वेंचर भी है. इसके जरिए सुनील नए नए टेलेंट की खोजकर बॉलीवुड को देते हैं.

फिल्मो के अलावा सुनील ने अन्य क्षेत्रों से सम्बंधित कारोबार भी खोल रखे हैं. जैसे मुंबई में उनका H2O नाम का एक रेस्टोरेंट हैं. ये रेस्टोरेंट मुंबई के पॉश इलाके में स्थित हैं. यहाँ मशहूर सेलिब्रिटीज के आलवा आम लोगो का भी ताता लगा रहता हैं. इस रेस्टोरेंट में मिलने वाली लॉन्ग आईलैंड टी काफी फेमस हैं.

इस रेस्टोरेट के अलवा सुनील का साउथ में भी एक रेस्टोरेंट हैं. यहाँ साउथ के स्पेशल व्यंजन मिलते हैं जिसमे फेमस उड्डुपी डिश भी शामिल हैं. इसके अलावा सुनील का एक बुटिक भी हैं. सिर्फ सुनील ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी माना शेट्टी भी एक सफल बिजनेसवुमेन हैं. माना का मुंबई के वर्ली इलाके में ‘आर हाउस’ नाम का होम डेकोरेशन का बिजनेस हैं. सुनील के बिजनेस की लिस्ट यही ख़त्म नहीं होती हैं मुंबई में उनका Mischief Dining Bar और Club H20 नाम से दो क्लब भी हैं.

इतने सारे बिजनेस का जाल फैलाने के कारण ही सुनील इन सबसे हर साल करेब 110 करोड़ की कमाई कर पाते हैं. ये कमाई उनकी फिल्मों से आने वाली कमाई से अलग हैं. सुनील के इन बिजनेस में उनकी पत्नी माना मेनेजर की भूमिका भी निभाती हैं. इतने सारे बिजनेस को संभालना, अपनी फिटनेस पर ध्यान देना और कभी कबार फ़िल्में भी करते रहना. सुनील सच में अपनी लाइफ में काफी व्यस्त रहते हैं और ये उनकी मेहनत का ही नतीजा हैं कि आज वो करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं.