खुबसूरत लड़की को खड़ा देख लड़का बोला ‘चाँद तो रात में निकलता हैं आज दिन में कैसे निकल आया? लड़की बोली…

6649

आज के समय में हर किसी के ऊपर पढ़ाई, नौकरी, पैसा कमाना और अपने सपनो को पूरा करने का प्रेशर रहता हैं. इस प्रेशर की वजह से व्यक्ति अपनी निजी जिंदगी भी एन्जॉय नहीं कर पाता हैं. उल्टा ये प्रेशर उसके दिमाग को और भी ज्यादा बीजी या डिस्टर्ब रखता हैं. कई बार तो वो इस प्रेशर की वजह से डिप्रेशन में भी चला जाता हैं. ऐसे में इस प्रेशर को हल्का करने के लिए माइंड का रिलैक्स होना भी जरूरी होता हैं. आपको अपनी बीजी लाइफ में से कुछ समय हंसी मजाक के लिए भी निकाल लेना चाहिए.

हालाँकि यदि आप बहुत ज्यादा बीजी रहते हैं और ज्यादा टाइम नहीं निकला पाते हैं तो कम समय में माइंड रिलैक्स करने के लिए जोक्स सबसे बेहतर चीज होते हैं. ये इन्टरनेट पर लाखो की संख्या में उपलब्ध हैं. लेकिन इनमे से कौन से जोक्स अच्छे और फनी हैं ये एक अलग समस्या हैं. इसलिए हम आपके लिए समय समय पर इन फनी जोक्स को चुनकर लाते रहते हैं ताकि आपका समय बर्बाद ना हो और आप इन्टरनेट के बेस्ट जोक्स को यहाँ पढ़कर हंस सके.

आप पढ़ाई कर रहे हो या कोई दूसरा काम बीच में थोड़े समय का ब्रेक लीजिए और इन जोक्स को पढ़कर अपना माइंड फ्रेश कर लीजिए. इतने अधिक प्रेशर के बीच यही आप थोड़ा हंस लेंगे तो आपका माइंड हल्का हो जाएगा और फिर ते दुगुनी तेज़ी से काम करेगा. इस तरह आपकी पढ़ाई या काम पर भी इसका पॉजिटिव असर पड़ेगा. तो देर किस बात कि अभी जल्दी से इन जोक्स को पढ़ लीजिए और हंस हंस के अपने माइंड को रिलैक्स कर लीजिए.

एक आदमी ने भगवान से पूछा – कि आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं ?
भगवान – एक सेकंड के बराबर
आदमी – और करोड़ों रूपये ?
भगवान – एक फूटी कौड़ी के बराबर
आदमी – तो क्या,आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं ?
भगवान – क्यों नहीं , रुक एक सेकंड… ?

रेलवे स्टेशन पर…
बेगम: प्यास लगीं है पानी तो ला दो
शेख: कयो ना चिकन बिरयानी खिलाऊ?
बेगम: वाह मुँह मैं पानी आ गया
शेख: बस इसी पानी से काम चला लो!!

चौधराइन ने चौधरी से कहा: “अब तू हुक्का मत पिया कर…”
चौधरी बोला: “रै बावली… तन्नै के पता… इसमें तीन देवता निवास करैं सैं…नीचे जल देवता, बीच में पवन देव…और ऊपर अग्नि देवता…!!” अब चौधरी हुक्का पीता है, और… चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है…!!

एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा – सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है. आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ?
गणित अध्यापक – ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा.

सावन के पावन महीने मे सभी भगवानो की बैठक हुई
और उसमे सर्व सम्मति से ये निर्णय लिया गया कि…
उन लोगो का व्रत मान्य नही होगा जिनके टूथपेस्ट मे नमक हैं.

बाबा रामदेव ने कहा
“ठण्ड से बचने के लिए पानी में आजवाइन डालकर पिए ”
कुछ भक्तों ने ये समझा पानी में आज Wine डालकर पियें।
अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।