टीवी की ये मशहूर सेलिब्रिटीज बहुत ही कम उम्र में दुनिया को कह गये अलविदा , तीसरा नाम जानकर हैरान रह जायेंगे आप

999

जिंदगी जीने के मायने सबके लिए अलग होते हैं. अब आप बात आम इंसान की करें या फिर सेलिब्रिटीज की. अक्सर, हमें सितारों का चमकता-धमकता जीवन बड़ा लुभाता है.फिल्म नगरी मुंबई की बात करें, तो लाखों की संख्या में लोग यहाँ आंखों में सपने सजाकर, अपनी किस्मत आजमाने पहुँचते हैं. दरअसल, यहां की चकाचौंध ही कुछ ऐसी है.हालांकि कहते हैं न कि हर दूर से चमकने वाली चीज़ सोना नहीं होती. यहाँ भी कुछ ऐसा ही है.ये चकाचौंध होने के बाद भी कुछ सितारों की जिंदगी में गम के अँधेरे होते हैं. इसकी वजह से कई बार कुछ सितारे इतने परेशान हो जाते हैं कि वह आ-त्महत्या कर बैठते हैं. सबसे दुखद बात तो यह है कि कई कम उम्र के सेलेब्रिटी इसके शिकार हो जाते हैं.

आज हम आपको टीवी के कुछ ऐसे ही मशहूर सेलिब्रिटीज के बारे में बताने वाले है जिनकी जिन्होंने या तो अपनी मर्जी से मौ-त को गले लगाया या फिर हार्ट अटैक की वजह से इनकी कम उम्र में ही मृत्यु हो गयी |तो आइये डालते है एक नजर इन सेलिब्रिटीज पर

प्रत्युषा बनर्जी

गौरतलब है कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रत्युषा बनर्जी का आता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रत्युषा कलर्स चैनल के प्रसिद्ध शो बालिका वधु में मुख्य किरदार के रूप में नजर आई थी. जी हां इस शो में उन्होंने आनंदी का किरदार निभाया था. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि जब उनकी मौ-त हुई, तब उनकी उम्र केवल पच्चीस साल थी. बरहलाल प्रत्युषा को कोई बीमारी नहीं थी, बल्कि उन्होंने आत्म-हत्या की थी और इसकी वजह उनके बॉयफ्रेंड को बताया गया था.

नफीसा जोसफ

महज़ 18 वर्ष में ही मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली नफीसा आत्महत्या कर लेंगी ये किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. एमटीवी वीजे, मॉडल और एक्टर रह चुकी नफीसा का दिल प्यार में हुए धोखे से टूट गया. वो प्यार में खाए धोखे को झेल नहीं पायी. इस दर्द से राहत पाने के लिए, उन्होंने अपना जीवन खत्म करना बेहतर समझा.

अबीर गोस्वामी

अबीर गोस्वामी टीवी जगत के एक मशहूर एक्टर  है के साथ साथ कई हिट फिल्मो में भी नज़र आ चुके है. अबीर ने कुमकुम, वह रहने वाली महलो की जैसे कई हिट शो में काम किया है|31 मई 2013 को 38 साल की उम्र में अबीर की हार्ट अटैक के कारण मृ-त्यु हो गई. आज अबीर हमारे बीच नहीं लेकिन उनके अनेक किरदार आज भी सभी के दिलो दिमाग में है .

कुलजीत रंधावा

‘कोहिनूर’ नाम का एक धारावाहिक काफी अधिक मशहूर धारावाहिकों मे से एक था | और अचानक से आई कुलजीत रंधावा की मौत की खबर ने उस समय सबको हैरान कर दिया | 8 फरवरी, 2006 एक तारीख जिस दिन से उन्होंने इस दुनिया को हमेशा केर लिए अलविदा ख दिया |. जिस तरह से अपनी जिंदगी में उन्हें उपलब्धियां मिल रही थी उन्हें देखकर कोई सोच तक नहीं सकता था के उन्हें कोई कष्ट भी हो सकता है | लेकिन सच कहें तो अपने सुसा-इड नोट में अपनी मौ-त के लिए उन्होने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है |

करण पर्णजापे

इस लिस्ट में अगला नाम करण का है. जो दिल मिल गए और संजीवनी जैसे सीरियल में नजर आ चुके है. बता दे कि इनका निधन अभी कुछ ही दिन पहले हार्ट अटैक से हुआ है और इनकी उम्र अभी केवल छब्बीस साल थी.

सोनिका चौहान

मॉडल और टीवी एंकर सोनिका चौहान भी बहुत कम उम्र में इस दुनिया को छोड़ गयी लेकिन उनकी निधन की वजह बनी थी एक सड़क हादसा |बता दे  सोनिका दक्षिणी कोलकाता इलाके में  सुप्रसिद्ध मॉडल और टेलीविजन होस्ट थी |

हंसराज हांथी

भारतीय टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सुपरहिट कैरेक्टर डॉक्टर हंसराज हाथी यानी कवि कुमार आजाद अब इस दुनिया में नहीं रहे। कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का यह रोल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था, खासकर बच्चों के बीच डॉ. हाथी काफी लोकप्रिय थे।