बहन की इज्जत रखने के लिए धर्मेंद्र ने नहीं कि जंजीर’, बाद में अमिताभ की किस्मत पलट दी फिल्म ने

270

फिल्म जंजीर तो आप सभी को याद ही होगी। फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन ने कमाल का अभिनय किया था और यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी। गौरतलब है कि फिल्म जंजीर अमिताभ बच्चन को मिली तब उन पर फ्लॉप का ठप्पा लग गया था। इस फिल्म के पहले उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी। ज्यादातर डायरेक्टर उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे। ऐसे में अमिताभ बच्चन की किस्मत कहे या कुछ और लेकिन धर्मेंद्र ने चाहते हुए भी इस फिल्म में काम नहीं किया। दरअसल धर्मेंद्र ने सलीम-जावेद से इस फिल्म की स्क्रिप्ट खरीद ली थी। इसके साथ ही वह इसे बनाने के साथ-साथ इसमें एक्ट भी वह खुद करना चाहते थे।

लेकिन उनकी एक बहन की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया। धर्मेंद्र ने प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी 1972 की फिल्म समाधि में डकैत का किरदार निभाया था जो कि देश भर में उनके फैंस को काफी पसंद आया था। फिल्म के गाने एक्शन और आशा पारेख के साथ धर्मेंद्र की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया था। प्रकाश मेहरा उनके साथ और काम करना चाहते थे। धर्मेंद्र ने जब प्रकाश मेहरा को जंजीर की स्क्रिप्ट दिखाई तो उन्हें वह बहुत अच्छी लगी। वह धर्मेंद्र को लेकर जंजीर बनाना चाहते थे, पर धर्मेंद्र ने मना कर दिया। इस वजह से प्रकाश मेहरा का मन नहीं बदला।

प्रकाश मेहरा ने धर्मेंद्र से कहा कि वह किसी भी हाल में जंजीर फिल्म बनाना चाहते हैं। इसलिए धर्मेंद्र ने उन्हें स्क्रिप्ट दे दी और बदले में उनसे फिल्म ‘कहानी किस्मत की’ की स्क्रिप्ट लेली। इस फिल्म को अर्जुन हिंगोरानी द्वारा डायरेक्ट किया गया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र के अपोजिट रेखा है। दूसरी तरफ प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन के साथ जंजीर बना डाली और इस फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन हर तरफ छा गए। गौरतलब है कि जब यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई तो लोगों ने जानना चाहा कि धर्मेंद्र फिल्म में काम करने से क्यों मना कर दिया था?

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो निजी टीवी शो के दौरान धर्मेंद्र ने इस राज से पर्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि फिल्म क्रोधी को प्रोड्यूस करने वाली उनकी चचेरी बहन प्रकाश मेहरा से काफी नाराज थी। दरअसल उन्होंने उनकी कोई फिल्म करने से मना कर दिया था। रिपोर्ट की मानें तो उसी समय धर्मेंद्र की बहन ने उन्हें प्रकाश मेहरा के साथ काम करने से मना कर दिया था इसीलिए धर्मेंद्र ने बहन की भावनाओं का ध्यान रखते हुए प्रकाश मेहरा के साथ काम नहीं किया। इस तरह से यह फिल्म धर्मेंद्र के हाथ से चली गई। हाल के समय में अभिनेता धर्मेद्र फिल्मों से दूर है। लेकिन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये अपने फैंस से जुड़े रहते है। वह अपनी गतिविधियों की वीडियो अक्सर ही इंटरनेट पर शेयर करते हैं।