कभी अलका याग्निक ने इस अभिनेता को धक्के मारकर बाहर निकाला था स्टूडियो से ,वो आज बन चूका है बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार

3021

अलका याग्निक जानी-मानी एक भारतीय पार्श्वगायिका हैं. अलका याग्निक ने अपने तीन दशक पुराने करियर में एक से बढकर एक गीत में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया हैं.लता मंगेशकर ओर आशा भोसले के बाद किसी गायिका का नाम लिया जाता हैं तो वह अलका याग्निक ही हैं. अलका याग्निक के इसी हुनर के कारण उन्हें कई बार नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर से सम्मानित किया जा चुका हैं. वह एक गुजराती हिन्दू परिवार से आती हैं| आपको बता दें कि अलका ने अब तक करीब 700 फिल्मों में 20 हजार से ज्यादा गाने गाये हैं। उन्होंने साल 1989 में नीरज कपूर से शादी की लेकिन करीब 25 साल पहले दोनों अगल हो गए थे। उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम सायशा हैं।

14 साल की उम्र में अलका याग्निक ने पहली बार फिल्म “पायल की झंकार” के गाने “थिरकत अंग लचक झुकी” में अपनी आवाज दी, जिसके बाद 1981 में आई फिल्म लावारिस के गाने “मेरे अंगने में” ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों तक पहुँचा दिया. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपनी गायकी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा|साल 1988 में आये गाने “एक दो तीन” के लिए इन्हें पहली बार फिल्मफेयर का अवार्ड मिला.उन्होंने अपने तीन दशक पुराने करियर में हिंदी के अलावा उर्दू, गुजराती, अवधी, भोजपुरी, तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा में गाने गाए हैं. अलका याग्निक आज उन गायिकाओं में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी बड़े संगीतकरों के साथ काम किया हैं.

 

बॉलीवुड की फेमस सिंगर्स में से एक अलका याग्निक जो की हमेशा से ही अपने शांत स्वभाव के लिए जानी जाती हैं जिन्होंने ने काफी समय तक लोगो के दिलो पर अपने गानो से राज किया है और आज भी लोग इनके गानो के फैन है वैसे तो अलका जी अपने गानो को लेकर खबरों में रही है पर आज हम आप को इनकी जिंदगी से जुडी कुछ बाते बताने वाले है.

आपको बात दे कि आज हम आपको अलका और आमिर खान के बीच की एक घटना के बारे में बताने वाले जिसके बारे में शायद ही आप जानते हो |दरअसल ये तब की घटना है जब अलका ने कयामत से कयामत का एक गाना गाया था और गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान जब अलका गाना गा रही थी, उसी समय उनके सामने एक लड़का आकर बैठ गया है और फिर इस लड़के ने अलका को गाना की रिकॉर्डिंग के दौरान  लगातार उन्हें घुर कर देखना शुरू कर दिया थाजिस कारण से उस समय वह काफी असहज हो रही थीं। काफी सब्र करने के बाद आखिरकार अलका ने गुस्से में लड़के को रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद लड़का चुपचाप स्टूडियो से भाग खड़ा हुआ। जब अलका ने गाना रिकॉर्ड कर लिया उसके बाद उन्होंने उस लड़के के बारे में पता किया था।

रिकॉर्डिंग खत्म होने के बाद नासिर हुसैन ने अलका याग्निक से कहा कि एक बार वह फिल्म की कास्ट से मिल ले। जूही चावला और अलका की पहली मुलाकात भी इसी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई थी।  लेकिन जब आमिर खान का नंबर आया तो अलका उन्हें पहचान गईं। दरसअल, उन्होंने जिस लड़के को स्टूडियो से भगाया था, वो आमिर खान ही थे।तब वे इस बात से काफी शर्मिंदा हुई और बाद में इन दोनों के बीच की गलतफहमी भी दूर हो गयी

आज आमिर खान अपने आप में एक बड़ा नाम बन चुके है इनकी फिल्मे जैसे की राजा हिन्दुस्तानी, थ्री इडियट्स और दंगल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी काम कर चुकी है और अब आमिर की फिल्मे उनके नाम से चलती है और आज इन्हे बॉलीवुड के ‘परफेक्शनिस्ट’ के नाम से जाना जाता है.