आखिरी कीमो कराने के बाद इरफान खान को लेकर आई ऐसी बुरी खबर, फैंस हुए उदास

9101

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में आजकल बेहद ही बुरा समय चल रहा है हर कलाकार किसी न किसी परेशानी में फंसा हुआ है। वहीं अगर बात करें इरफान खान की तो उनकी स्‍वास्‍थ को लेकर उनके फैन्‍स दुआ कर रहे हैं। जी हां ये बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि इन दिनों कैंसर से जुझ रहे हैं। दिग्गज अभिनेता इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी एक अजीब किस्म की बीमारी का इलाज करा रहे हैं। इस बीमारी का नाम ‘न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर’ है। अब वे आगे के फैसले अपनी इस बीमारी को देखकर ही ले रहे हैं।

वहीं आपको ये भी पता होगा कि आजकल इरफ़ान खान लन्दन में अपनी बिमारी का इलाज करा रहे हैं। लेकिन हाल ही में इरफ़ान को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैन्‍स को सदमा लग सकता है। जी हां आपको बता दें कि इरफान खान का छठा और आखिरी कीमो किया गया। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले इरफ़ान के 5 कीमो हुए है और इन पांचो कीमों के बाद से ही इरफ़ान को कमजोरी महसूस होने लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबर है कि इरफान ने एआईबी की वेब-सीरीज गोरमिंट छोड़ दी है। इस सीरीज को अमेजॉन प्राइम के बैनर के तले बनाया जा रहा था।

इरफान इसे लेकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने वेब सीरीज छोड़ने की जानकारी फेसबुक पर एक नोट लिखकर दी। खबर यह भी है की पांचवें कीमो के बाद से इरफान के शरीर में अध‍िक ऊर्जा नहीं रह गई है, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि इरफ़ान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि- ‘मैं बहुत ही भारी मन से ये कहना चाहता हूं कि मैं अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस वेब सीरीज को नहीं कर पाऊंगा।’

इरफान ने ट्वीट कर लिखा था, जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। इरफान ने कहा था, “ऐसे में आप च‍िंतन करना छोड़ देते ह‍ैं, प्लान‍िंग करना बंद कर देते हैं। आप जीवन के दूसरे पहलुओं पर गौर करने लगते हैं। मुझे जीवन में बहुत कुछ मिला है। इन सबके लिए बस मेरे पास एक ही शब्द है, शुक्र‍िया। मुझे जीवन से कोई इच्छा नहीं है, मुझे कोई प्रार्थना अब नहीं करनी है।”

हाल ही में इरफान खान बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं और उनका वजन घट गया है। इरफान खान किसी विंडो के सामने खड़े हैं और कानों में ईयरफोन लगा रखा है। उन्होंने यह तस्वीर ट्विटर के प्रोफाइल पर लगा रखी है। वैसे इरफान की ये तस्वीर उनके फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है जिसमें वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं ये भी बता दें कि अभी कुछ ही समय पहले इरफान खान के एक करीबी दोस्त और फिल्ममेकर ने लंदन से लौटकर बताया था कि बहुत ही धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन वो ठीक हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इरफान इलाज के बाद इस साल के आखिर तक भारत वापस आ सकते हैं।