चटपटे चुटकुले : लड़की ब्यूटीपार्लर से मेकअप कराकर आई और ट्रेन में चढ़ी , तो लड़का बोला-हॉट…

21455

सेहत के लिए हंसना बहुत अच्छा माना जाता है और यह काफी बरसों से स्वास्थ्य से जुड़ा एक अहम हिस्सा होता है आप हंसकर अपने मन मस्तिष्क और दिल को स्वस्थ बना सकते हैं हंसी एक ऐसी दवा है जो आपको बिना पैसे खर्च किए ही मिल जाती है’आजकल की तनाव भरी जिंदगी में चिंता और स्ट्रेस बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण लोगों में तनाव के स्तर में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी देखी जा रही है इससे बचने के लिए आप हंसकर अपने तनाव को दूर कर सकते हैं|

जब भी आप हंसते हैं तो आपके शरीर में खुशी से जो हार्मोन उत्पन्न होते हैं वह आपके तनाव को कम कर देते हैं जिससे आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा  उत्पन्न होती है और आप अपने अंदर के नकारात्मक विचारों से बच पाते हैं | इससे आप अवसाद चिंता और मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से भी निजात पा सकते हैं इसलिए आपको अपने जीवन में हंसी को अवश्य शामिल करना चाहिए क्योंकि यह किसी दवा से कम नहीं है।

खुल के हँसो, ज़ोरदार हँसो क्योंकि हँसने से सकारात्मक सोच बढ़ती है, हँसी को हम उस असरदार दवा की तरह मानते हैं, जो दुखों और घावों को ठीक करने में सबसे ज़्यादा फायदेमंद साबित होता है, हँसी वो चमत्कारिक योग है जिससे तमाम समस्याओं का समाधान अपने आप ही हो जाता| इसलिए आज हम आपको दर्द फैलाती हुई इस दुनिया में कुछ देर के लिये सही हंसी देने जा रहे है, आपको बता दे कि आज हम कुछ मजेदार जोक्‍स लेकर आये हैं, जो आपको सुकून के कुछ पल देने में सहायक बनेगें। ये जोक्स काफी मजेदार होने के साथ साथ, खूब गुद गुदाने वाले हैं। यकीनन आपको इसका मजा आयेगा और आप इज्वाय करेंगे

1.

एक बार एक ट्रेन में करीना बिना टिकट सफ़र कर रही थी,

उसने साड़ी पहनी हुई थी तो टी. सी. ने उसे तीन सौ रुपये का जुर्माना किया.

प्रियंका ने जीन्स पहनी थी उसे दो सौ रुपये जुर्माना किया,

कैटरीना ने स्कर्ट पहनी थी उसे सौ रुपये जुर्माना किया,

पर सनी को कोई जुर्माना नहीं किया,

क्योंकि उसके पास टिकट थी भाई।

2.संता – मुझे 20 रुपये दे  बंता – तो मेरा क्या फायदा होगा
संता – संता 20 रुपये दे मैंने तुझे  लाख रुपये की बात बताऊँगा
बंता – ये ले 20 रुपये बता
संता –यही कि, भाई  हर किसी को ऐसे पैसे मत बांटा कर

3.पप्पू अपने दादा जी से : दादा जी ये परिवार नियोजन क्या होता है ?

दादा जी : भाग यहां से ,मुझे नहीं पता

पप्पू : मुझे तो पहले से ही पता था की आपको नहीं पता होगा , अगर पता होता तो आज हमारी जायदाद के नौ हिस्सेदार नहीं होते.

 

4.एक बार शिक्षिका ने क्लास में बच्चों कि समझदारी जानने के लिए पूछा;

शिक्षिका: बताओ बच्चो,कि इश्क और प्यार में क्या फर्क है?

इस से पहले कि कोई बच्चा कुछ बोलता पप्पू खड़ा हुआ और बोला;

पप्पू: मैडम प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करती हो और इश्क वो है जो हम आपकी बेटी से करते है!

5.जैसे ही लड़की ब्याह कर ससुराल आई
सास – बेटी मैं तुम्हारी माँ जैसी हूँ  लड़की – और ससुर जी क्या हैं
सास – वो भी तुम्हारे पापा जैसे हैं  लड़की –ठीक है माँ
आज से मैं अपने पति को भी भैया ही बोलूँगी
सास बेहोश

उम्मीद करते है आपको हमारे आज के जोक्स पसंद आये होंगे और अगर आपको ये जोक्स पसंद आये है तो इसे like और श्रे करना बिल्कुल भी ना भूले