बिना टिकट के सफर करते अगर पकड़ ले टीटी तो घबराएं नहीं बल्‍कि करें ये काम

2411

भारतीय रेल के बारे में आप सभी ने काफी कुछ सुना होगा वहीं आपको बता दें कि भारत में आधे से ज्‍यादा यात्री ऐसे हैं जो ट्रेन में सफर करते हैं और आए दिन भारतीय रेल से जुड़ी कई सारी खबरें सामने भी आती रहती है। वहीं कई बार आपने ये भी सुना होगा कि कई लोग ट्रेन पकड़ते समय हड़बड़ी में टिकट नहीं ले पाते हैं जिसकी वजह से उनको काफी कुछ झेलना पड़ता है।

कभी लंबी कतारों में फंसे यात्री की भी ट्रेन छूट जाती है और ये उनके लिए गंभीर समस्या का विषय बनता है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि लोग टिकट न लेने की वजह से काफी घबरा जाते हैं और डर जाते हैं और यही वजह होती है की ट्रेन में टीटीई जो की टिकट चेक करते हैं वो उन्‍हे काफी परेशान कर देते हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को टिकट धांधली का शिकार होना पड़ता है।

जी हां अब तक आपने इस तरह के कई मामले आ चुके हैं जिसमें टीटी द्वारा लोगो से अवैध वसूली की गयी हो लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हां क्‍योंकि भारतीय रेलवे ने अब कुछ खास नियमों को लागू किया है जिससे की आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा और अगर आपने टिकट नहीं भी लिया हो तो आपको किसी से डरना नहीं होगा। अगर आप ट्रेन में अक्सर सफर करते हैं इस महत्वपूर्ण जानकारी को जरूर जान लें क्‍योंकि ये आपके लिए बेहद ही फायदेमंद होगा। अब अगर आप बिना टिकट के ट्रेन पर चढ़ जाते हैं तो टीटीई आपको ट्रेन से उतार नहीं सकता बल्कि आपको उसका सॉल्यूशन बताएगा वो भी रेलवे नियम के अंतर्गत।

ये हैै वो महत्‍वपूर्ण नियम

1. आपको बता दें कि अब तक जो सुविधा ट्रेन के सफर के दौरान बुजुर्गों और दिव्यांगो को जो मिलती थीं वो अब युवाओं को भी मिल सकेगी। जी हां क्‍योंकि भारतीय रेलवे बेरोजगारों को भी टिकट में छूट प्रदान की जाएंगी।

2. आपको ये भी बता दें कि सांविधिक निकाय, म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, गवर्मेंट अंडरटेकिंग, यूनिवर्सिटी या पब्लिक सेक्टर बॉडी की नौकरी के लिए इंटरव्यू में जा रहे युवाओं को रेलवे की टिकट में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

3. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अब उन युवाओं के लिए भी नई सुविधा दी है जो बेरोजगार हैं और नौकरी के इंटरव्यू में जा रहे है उन युवाओं को स्लीपर क्लास की टिकट में 50 और सेकेंड क्लास की टिकट में 100 प्रतिशत की छूट दी मिलेगी।

4. वहीं इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि अगर आप जल्दीबाजी में कोई टिकट लेना भूल जाता है तो उसके लिए ट्रेन में टीटीई आपको टिकट बनाकर देगा और जिसके लिए उन्हें हैंड हेल्ड मशीन भी सरकार दे रही है वो ट्रेन में ही यात्रियों को टिकट काटकर दे सकता है। जी हां इसलिए अगर आप कभी टिकट नहीं ले पाते हैं तो घबराएं नहीं बल्‍कि आप तुरंत टीटीई से अपना टिकट बनवा लें।

5. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि अगर आपकी कभी रिजर्वेशन की वेटिंग क्लीयर नहीं हुई है तो आप चाहें तो आप टीटीई के पास जाकर अपनी टिकट दिखाकर खाली सीट की जानकारी लेकर कंफर्म करा सकता है और ऐसा करने से आपको एक बर्थ मिल सकता है जिससे आपकी यात्रा सुखद बन जाएगी।