मजेदार चुटकुले: पति ने कहा-अगर मुझे लॉटरी लगी तो तुम क्या करोगी? पत्नी ने जवाब दिया, आधे पैसे लेकर…

2340

आज के समय में हर कोई बेहद ही टेंशन में रहता है यही कारण है कि तनाव भरी जिंदगी को दूर रखने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं। ये बात भी सच है कि तनाव हमारे सेहत को हानी पहुंचाता हैं। जिसकी वजह से हम हँसना भूल जाते हैं। इतना ही नहीं हमें ये भी याद नहीं होता हैं की आखिरी समय हम कब खुल कर हँसे थे। हँसना हमारे सेहत के लिए एक मेडिसिन का काम करता हैं।

वहीं आपको ये भी बता दें कि आज के समय में सोशल मीडिया मनोरंजन का एक बहुत बड़ा साधन है जिसके जरिए लोग मनोरंजन करते हैं। बता दें कि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे। चुटकुला पढ़ने से हम मन ही मन बहुत खुश होते हैं और कभी-कभी कुछ चुटकुले को पढ़ कर हम ठहाके लगाकर हँसते हैं और यहीं ठहाके वाली हँसी ही हमारे सेहत को ठीक रखती हैं।

1. माँ – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहाँ जा रही है  ,
बेटी – मां मैं कॉलेज जा रही हूँ
माँ – बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या   ?

बेटी खुश होके – हाँ माँ बहुत पसंद है
माँ – तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है

2. लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे
पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैं उनके सामने थोड़ी लम्बी-लम्बी फेंकना लड़की वालों के आते ही…
बेटा – पापा जरा चाभी देना, वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूँ
पापा बेहोश

3. पत्नी –सुनिये आप आज ही के दिन मुझे देखने आये थे ना,  पति –याद नहीं
पत्नी –आपको याद है मैंने उस दिन कौन से कलर की साड़ी पहन रखी थी
पति –नहीं
पत्नी –आपको मुझसे जरा भी प्यार नहीं है
पति –अरे यार जब कोई आदमी ट्रेन की पटरी पर मरने जाता है तो ये थोड़े ही देखता है कि गाड़ी कौन से कलर की आएगी

4. बिल्लू लड़की देखने गया   ,बिल्लू – बहुत गर्मी हो रही है
लड़की का बाप – बेटा शराब पीते हो ?,  बिल्लू – वो बाद में पिऊँगा
अभी कोल्ड ड्रिंक मँगवा दो शादी कैंसिल

5. चिंकी – आजा बहन मंदिर चलें
पिंकी – चल बहन और भगवान से दुआ करना कि मैं इस बार फेल हो जाऊं
चिंकी – पर तू फेल होना क्यों चाहती है ?
पिंकी – पापा ने कहा है
पास हो गयी तो स्कूटी दिलाऊंगा और फेल हो गयी तो शादी कर दूंगा

6. पुलिस वाले की थाने में संता की धुलाई कर रहे थे
थानेदार – बता तूने अपने दोस्त बंता को ट्रक के नीचे क्यों फेंका
संता – साहब वो तो खुद ही मरने वाला था इसलिए मैंने फेंक दिया
थानेदार – तुझे कैसे पता वो मरने वाला था ?
संता – वो दरअसल अपनी शादी के कार्ड बाँट रहा था
थानेदार – छोड़ दो ये बेचारा बेकसूर है

7. लड़की रोती हुई डॉक्टर के पास पहुँची
लड़की – डॉक्टर साहब मुझे ठीक कर दो
डॉक्टर – क्या हुआ है तुम्हें
लड़की – मैं 25 साल की हो गयी पर मेरे बच्चे नहीं हुए
डॉक्टर – शादी को कितने साल हुए

लड़की –अभी शादी नहीं हुई
डॉक्टर – तो कमबख्त तो शादी तो कर ले पहले