सामने आई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की कुछ अनदेखी और दुर्लभ तस्वीरे ,जिसमे दिखती है उनके जिंदगी की झलक

40516

अटल बिहारी वाजपेयी जो की भारतीय राजीनीति के  एक बहुत ही प्रतिभावान व्यक्ति होने के साथ साथ एक कवि, संघ प्रचारक (आरएसएस) एंव आदर्शवादी व्यक्ति भी है साथ ही पिछले पांच दशको से सक्रीय राजनीती में प्रमुख भूमिका निभाई है और 10 बार विभिन्न राज्यों के लोकसभा से चुनाव जीतते हुए सांसद बने थे जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है| उनकी इसी प्रसिद्धि के चलते उनके प्रतिद्वंदी भी उनके इस प्रतिभा के कायल है , बता दे अटल जी भारत के बहुदलीय लोकतंत्र में  ऐसे एकमात्र राजनेता थे जो प्रायः सभी दलों को स्वीकार्य रहे.

अटल बिहारी वाजपेयी  सही कामों के लिए सही निर्णय लेने में तनिक भी  हिचकते नही थे  वे निर्णय लेने में जितने कठोर दिल से उतने ही नरमदिल स्वाभाव के व्यक्ति थे  जिसके कारण उन्हें भारतीय राजनीती का “अजातशत्रु” का नाम भी दिया जा चूका है |पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत माता के एक ऐसे सपूत हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व और पश्चात भी अपना जीवन देश और देशवासियों के उत्थान एवं कल्याण हेतु जीया तथा जिनकी वाणी से असाधारण शब्दों को सुनकर आम जन उल्लासित होते रहे और जिनके कार्यों से देश का मस्तक ऊंचा हुआ आज वो हमारे बीच नहीं रहे और उनके निधन पूरा देश शोक में डूब गया है|

यह तो हम सभी जानते है की अटल जी की तबियत लम्बे समय से ख़राब चल रही थी और वे 11 जून से इलाज के लिए एम्स में भर्ती थे. एम्स में 15 अगस्त की रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर पर रखा गया था. डॉक्टर्स की टीम लगातार अटल बिहारी के स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए थे लेकिन कल गुरुवार के दिन 93 साल के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी  वाजपयी जी ने शाम 5 बजे अपनी अंतिम सांस ली|

बता दे की उनकी स्मृति और बोलने की क्षमता भी लगभग चली गई थी. वाणी के धनी रहे इस शख्स के जीवन का उत्तरार्ध ऐसा होगा, यह शायद ही किसी ने सोचा हो|वाजपेयी के निधन की सूचना मिलते ही देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”मैं निःशब्द हूं, शून्य में हूं. मगर भावनाओं का इस वक्त अंबार उमड़ रहा है. हम सबके श्रद्धेय अटल जी नहीं रहे. अटल जी का जाना एक युग का अंत है.”

आज हम आपको अटल जी की कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरे दिखाने वाले है जिन्हें देख अप भी हैरान रह जायेंगे |

अटल बिहारी वाजपेयी जी की कुछ  तस्वीरें  जिसमे वे देवानंद जी के साथ हैं

अटल बिहारी वाजपेयी जी की  तस्वीर दिवंगत अभिनेता राखी  के साथ है.

जन्माष्टमी के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की एक तस्वीर जिसमे एक  बच्चे को गोद में बिठाए बेहद  ही प्रसन्न नजर आ रहे हैं.

लाल कृष्णा आडवाणी के साथ भी अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर

दिव्यांगत अभिनेत्री श्रीदेवी और ऐश्वर्या राय  के साथ नज़र आ चुके हैं अटल जी ने देश के लिए कई अच्छे काम किये हैं और अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी बल्कि कई बार प्रधानमंत्री बनकर भी त्यागपत्र देना पड़ा फिर भी वो आखिर में प्रधानमंत्री के पद पर आये और भर संभाला.