‘कौन बनेगा करोड़पति’ के वीनर्स को नहीं मिलती है पूरी रकम, जानें क्‍या है इस शो का पूरा सच

3855

वैसे तो टीवी पर कई रियेलिटी शोज़ आए लेकिन कई शो ऐसे होते हैं जिनके हर सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। आप सभी सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के बारे में तो जानते ही होंगे। इस शो ने हर भारतवासी के दिल में अपनी जगह बनाई और इसे होस्‍त करते हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमि‍ताभ बच्‍चन जी। वहीं ये बात भी सच है कि इस शो के जरिए भारत के कई लोगों के सपने पूरे हुए हैं। जी हां इस शो की सबसे खास बात तो ये है कि देश के हर तबके के लोग अपनी प्रतिभा के अनुसार पैसे जीतकर अपनी जिंदगी को संवार पाते हैं।

अभी तक तो इस शो से कई लोग करोड़ो रूपए जीत चुके हैं लेकिन वहीं आपको बता दें कि जब इस शो की शुरूआत हुई थी तो इसका पहला प्रसारण सन् 2011 में हुआ था। उस पहले सीजन में पहला करोड़पति बनने वाले शख्‍स का नाम सुशील कुमार था जो कि मोतिहारी बिहार के निवासी है उन्‍होने 5 में से 5 करोड़ रुपये जीते।

लेकिन क्‍या आपको पता है कि कौन बनेगा करोड़पति के प्रतियोगिताओं को करोड़ों रुपए बांटे जाते हैं वो कहां से आते हैं तो सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि ये रकम सोनी टीवी के विज्ञापनों से जो रकम आती है उसे केबीसी के विजेताओं को बांट दी जाती है। जिस तरह किसी टीवी शो में रोल करने के लिए किसी एक्‍टर या एक्‍ट्रेस को फीस दी जाती है ठीक उसी तरह विजेताओं को भी पैसे दिए जाते हैं।

विजेताओं में बांटी जाने वाली राशि सोनी टीवी को अपने विज्ञापनों से प्राप्‍त होती है। इस शो के प्रसारण के दौरान जो विज्ञापन चैनल पर दिखाए जाते हैं, उनके पैसों से ही केबीसी शो के विजेताओं को उनकी जीती हुई राशि दी जाती है। लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि इस प्रतिभागियों को उनके जीत की पूरी राशि नहीं दी जाती है। जी हां ये सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन ये सच है। आपको बता दें कि इन रूपयों में से करीब 30 प्रतिशत टैक्स काटने के बाद बाकी के पैसे प्रतिभागी को दिए जाते हैा।

दरअसल आपको ये भी बता दें कि ये सिर्फ कौन बनेगा करोड़पति शो में ही नहीं बल्कि अन्‍य कई लॉटरी, दूसरे गेम शो, क्रॉसवर्ड पजल्स, रेस या फिर किसी भी शो में जितने पर ऐसा किया जाता है। इस तरह की आने वाली आय को इनकम फ्रॉम अदर सोर्स माना जाता है और ऐसी आय में जीतने वाले को 30 प्रतिशत टैक्स के रूप में देना ही होता है।

वहीं इसके अलावा ये भी बता दें कि ये सिर्फ करोड़ो रूपए जितने पर ही नहीं होता बल्कि अगर कोई व्‍यक्ति 10 हजार रूपए भी जितता है तो उसे उसका 30 प्रतिशत टीडीएस काटकर बाकी की रकम दी जाती है। वहीं अगर बात करें साल 2011 की जब सुशील कुमार इस शो के पहले करोड़पति बने थें तब वो 5 करोड़ की रकम जिते थें लेकिन उनको टीडीएस काटकर मात्र 3.5 करोड़ ही मिला था।

क्योंकि आप खुद भी जोड़गे तो 5 करोड़ में टीडीएस टैक्स कटकर 3.5 करोड़ रूपए ही बचते हैं जो कि सुशील कुमार को इनाम के रूप में दिया गया था।