इस महिला ने गाय के गोबर से कर दिखाया ऐसा काम, जिसके बारे में जान कर हिल जाएगा आपका दिमाग

1482

यूँ तो हिन्दू धर्म में गाय के दूध और गाय के मूत्र का काफी महत्व होता है. जी हां यहाँ तक कि कई आयुर्वेदिक औषधियां तो गाय के मूत्र से बनाई जाती है. दरअसल ऐसा माना जाता है कि गाय के मूत्र से कई तरह के गंभीर रोग जड़ से खत्म हो जाते है. हालांकि गाय के मूत्र के बारे में सुन कर ही कुछ लोगो को अजीब सा लगने लगता है. मगर आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसने गाय के गोबर का इस्तेमाल करके कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे.

अब ये तो सब को मालूम है कि हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है. यहाँ तक कि उसकी पूजा भी की जाती है. वैसे आपको जान कर हैरानी होगी कि गाय के गोबर का इस्तेमाल पूजा पाठ में भी किया जाता है. जी हां वास्तव में जब दशहरे का त्यौहार आता है, तब गोबर के उपले बना कर ही पूजा की जाती है. इसके इलावा गाय के गोबर से जो उपले बनते है उनका इस्तेमाल आज भी गावो में चूल्हा जलाने के लिए किया जाता है. ऐसे में इस महिला ने गाय के गोबर का इस्तेमाल करके जो काम किया है, उसके बारे में जान कर हर कोई हैरान है.

जी हां इस महिला ने गाय के गोबर से कुछ ऐसी चीज बना दी है, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. वैसे अगर हम आपसे कहे कि आप गाय के गोबर से कपड़े बना सकते है, तो क्या आपको यकीन होगा. जी हां ये सुनने में काफी अजीब लग रहा है, लेकिन ये सच है. यक़ीनन आपको भी ये सब मजाक लग रहा होगा, लेकिन हम जानकारी के लिए बता दे कि नीदरलैंड की एक महिला ने गाय के गोबर का इस्तेमाल करके ही कपड़े बनाएं है. गौरतलब है कि इस महिला ने गाय के गोबर से कपडे बना कर यह साबित कर दिया है कि इस दुनिया में कुछ भी न मुमकिन नहीं है.

बता दे कि इस महिला का नाम जलिला एसईदी है. जी हां दरअसल इस महिला ने वन डच नाम की स्टार्टअप कंपनी कुछ ही साल पहले शुरू की थी. इसके इलावा आपको बता दे कि जलिला पेशे से एक बायोआर्ट एक्सपर्ट है. बरहलाल जलिला ने ही गाय के गोबर से ड्रेस बनाने का अनोखा तरीका ढूंढा है और जब से इस बारे में दुनिया भर के लोगो को पता चला है, तब से हर कोई जलिला के काम की तारीफ कर रहा है.

 

वैसे भी जलिला ने ऐसा कमाल का काम किया है कि वो वास्तव में तारीफ की हक़दार है. दरअसल जलिला ने गोबर से सेल्यूलोज को अलग करके ड्रेस बनाने का नायाब तरीका ढूंढा है. जी हां जलिला ने गोबर से निकले सेल्यूलोज से ही शर्ट और टॉप बनाई है. केवल इतना ही नहीं इसके इलावा जलिला ने गोबर को रिसाइकल करके बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक और पेपर भी बनाया है.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो जलिला ने गाय के गोबर से एक नहीं बल्कि तीन तीन चीजे बनाई है. वही इस बारे में जलिला का कहना है कि लोग गाय के गोबर को बेकार समझते है, लेकिन यह बड़े काम की चीज है. यहाँ तक कि उनका कहना है कि आने वाले समय में गाय के गोबर से बने कपड़ो को फैशन शो में भी इस्तेमाल किया जाएगा. गौरतलब है कि इस अनोखे काम के लिए जलिला को चिवाज वेंचर एंड एचएंडएम फाउंडेशन ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है.

यहाँ तक कि एक सौ चालीस करोड़ रूपये की प्राइज मनी भी दी गई है. शायद इसे ही मेहनत का सही फल कहते है.