इस वजह से अटल जी ने उम्र भर नहीं की शादी, जाने अटल जी की अधूरी प्रेम कहानी

8165

ये तो सब जानते है कि हाल ही में इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. बरहलाल आज उनके निधन को लेकर पूरा देश शोक मना रहा है. अब जाहिर सी बात है कि अटल जी इतने अच्छे इंसान थे कि उनके निधन के बाद हर कोई दुखी है. केवल आम जनता ही नहीं बल्कि विपक्ष पार्टी के लोग भी उनके जाने का गम मना रहे है. गौरतलब है कि अटल जी के राजनैतिक जीवन के बारे में तो हर कोई बखूबी जानता था, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे है, जो अटल जी के निजी जीवन के बारे में जानते है.

बता दे कि अटल जी एक बेहतरीन राजनेता होने के इलावा एक अच्छे लेखक और कवि भी थे. यहाँ तक कि उनकी कवितायेँ आज भी लोगो का मार्ग दर्शन करती है. जी हां अटल जी की कवितायेँ जितनी बेहतरीन होती थी, उतनी ही प्रोत्साहित करने वाली भी होती थी. हालांकि आज भी हर किसी के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर अटल जी जीवन भर कुंवारे क्यों रहे. आखिर क्यों अटल जी ने जीवन भर शादी नहीं की. बरहलाल अटल जी से जब भी यह सवाल पूछा जाता था, तब अटल जी यह कह कर टाल देते थे कि राजनैतिक जीवन में व्यस्त होने के कारण उन्होंने जीवन भर शादी नहीं की.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो हर बार राजनीती का बहाना बना कर अटल जी इस सवाल को नजर अंदाज करते रहे. वही अटल जी के कुछ करीबियों का मानना है कि राजनीती सेवा का व्रत लेने के कारण ही उन्होंने जीवन भर शादी नहीं की. जी हां अटल जी के परिजनों का मानना है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कारण ही उन्होंने उम्र भर शादी न करने का फैसला लिया था. बरहलाल एक इंटरव्यू के दौरान जब अटल जी से यह पूछा गया कि क्या कभी आपने अपने जीवन में किसी से अफेयर भी नहीं किया, तो इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि इस सवाल का जवाब सार्वजनिक रूप से नहीं दिया जा सकता.

इसके इलावा दक्षिण भारत के एक पत्रकार ने अटल जी और राजकुमारी कौल की प्रेम कहानी के कई बेहतरीन किस्से भी शेयर किए है. जी हां दरअसल ये पत्रकार तब से अटल जी के सम्पर्क में था जब वह प्रधानमंत्री भी नहीं बने थे. बता दे कि अटल जी की प्रेम कहानी की शुरुआत वास्तव में चालीस के दशक में हुई थी. जब अटल जी ग्वालियर के ही एक कॉलेज में पढ़ते थे. हालांकि तब लड़के और लड़कियों के बीच की दोस्ती को अच्छा नहीं माना जाता था और लड़के तथा लड़कियों की दोस्ती को लेकर लोग तरह तरह की बातें भी करते थे.

यही वजह है कि उस दशक में लड़के लड़कियां अपने प्यार का इजहार करने से भी कतराते थे. मगर इन सब के बावजूद भी अटल जी ने राजकुमारी कौल के लिए कॉलेज की लाइब्रेरी की एक किताब में एक पत्र रखा था. मगर अफ़सोस कि उन्हें कभी उस पत्र का जवाब नहीं मिला. वही राजकुमारी कौल के एक करीबी का कहना है कि वह अटल जी से शादी तो करना चाहती थी, लेकिन उनके घर वाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो अटल जी की प्रेम कहानी प्यार का इजहार करने के बाद भी पूरी नहीं हुई.