बुरी नजर लगने को लेकर वैज्ञानिको ने किया ऐसा खुलासा, जिसके बारे में जान कर सन्न रह जायेंगे आप

943

इसमें कोई शक नहीं कि जब भी किसी इंसान के जीवन में या उसके घर में कुछ बुरा होता है तो इंसान यही कहता है कि उसके घर को किसी की बुरी नजर लग गई. जी हां अब जाहिर सी बात है कि जब किसी इंसान के साथ अचानक ही अजीबोगरीब और बुरी घटनाएं घटने लगे तो उसका शक करना लाजिमी है. वैसे हम आपको बुरी नजर लगने का खतरा बड़ो से ज्यादा बच्चो को होता है, क्यूकि एक तो बच्चे काफी मासूम होते है और दूसरे नवजन्मे बच्चे दिखने में काफी खूबसूरत होते है. ऐसे में उन्हें बुरी नजर लगने का खतरा सबसे ज्यादा होता है.

शायद यही वजह है कि नवजन्मे बच्चे को हमेशा काला टिका लगा कर रखा जाता है. हालांकि कुछ लोग इसे अंध विश्वास का नाम दे कर टाल देते है. मगर आपको जान कर हैरानी होगी कि नजर लगने के बारे में हमारे वैज्ञानिको का भी कुछ कहना है और इसके बारे में आपको एक बार तो जरूर जानना चाहिए. जी हां आज हम आपको बताएंगे कि इसमें कितनी सच्चाई है और कितना अंध विश्वास है. गौरतलब है कि नजर लगना एक तरह का दोष ही माना जाता है. वैसे जो लोग इसके बारे में नहीं जानते, उन्हें हम बता दे कि जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे की कामयाबी और खुशहाली से जलता है, उसे ही नजर लगना कहते है.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो व्यक्ति की जलन भरी नजरे ही दूसरो की खुशहाली पर नजर लगाती है. हालांकि कभी कभी इसका असर कुछ खास नहीं होता, लेकिन कई बार कुछ लोगो की नजरे इतनी बुरी होती है कि सामने वाले व्यक्ति का जीवन ही बर्बाद कर देती है. जी हां आपको बता दे कि जब किसी के जीवन पर बुरी नजर का प्रभाव पड़ता है, तो उसका पूरा जीवन ही तहस नहस हो सकता है. गौरतलब है कि बुरी नजर लगने से किसी व्यक्ति का हँसता खेलता घर तक बर्बाद हो सकता है. बरहलाल ये तो केवल लोगो का मानना है, लेकिन इस बारे में विज्ञानं क्या कहता है, जरा ये भी जान लीजिये. जी हां आपको जान कर हैरानी होगी कि विज्ञानं बुरी नजर लगने वाली बात को जरा भी स्वीकार नहीं करता.

हालांकि विज्ञानं का ये जरूर मानना है कि हमारी आँखों से कुछ ऐसी तरंगे जरूर निकलती है, जो सामने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव डालती है. वही अगर आँखों से निकलने वाली तिरंगे ज्यादा तेज हो तो इसका व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव ही पड़ता है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इस सवाल का जवाब विज्ञानं के पास भी नहीं है. जी हां भले ही लोग इसे माने या न माने लेकिन सच तो यही है कि इंसान सदियों से इसी विश्वास के साथ जी रहा है. यहाँ तक कि बहुत से लोग बुरी नजर से बचने के लिए कई तरह के उपाय भी करते है. वही कुछ लोगो का मानना है कि हनुमान जी की पूजा करने से बुरी नजर का दोष दूर हो जाता है. वैसे भी हनुमान जी की पूजा करने से इंसान के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है.

बरहलाल हम दुआ करते है कि आपको या आपके घर को कभी किसी की बुरी नजर न लगे.