जाने अटल बिहारी वाजपेयी जी कुल कितनी सम्पति के मालिक थे,जान यक़ीन नहीं कर पायेंगे

35507

गौरतलब है कि आज शाम को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चले गए है. जी हां अफ़सोस कि आज शाम को उनका निधन हो गया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अटल जी काफी समय से बीमार चल रहे थे और बीते दो दिनों से उनकी तबियत भी काफी नाजुक थी. यहाँ तक कि लोग उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे थे. मगर अफ़सोस कि लोगो की दुआएं उन्हें बचा नहीं पाई. बरहलाल अटल जी के निधन के बाद हर कोई बेहद दुखी है और उन्हें याद कर रहा है.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो अब पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. गौरतलब है कि अटल जी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था कि जब वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, तब उनके पास अमेरिका जाकर इलाज करवाने के पैसे भी नहीं थे. ऐसे में राजीव गांधी ने उनकी मदद की थी और इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से राजीव गांधी का आभार भी माना था. वही एक वेबसाइट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि निधन से पहले अटल जी की कुल संपत्ति करीब साढ़े चौदह करोड़ रूपये थी. हालांकि 2004 में दायर की गई रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले अटल जी की सम्पति 58 लाख रूपये थी.

गौरतलब है कि अटल जी ने साल 2004 में लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. ऐसे में इस दौरान उन्होंने अपनी सम्पति से जुड़ा हलफनामा चुनाव आयोग को दे दिया था यानि चुनाव आयोग के सामने पेश कर दिया था. जिसके मुताबिक तब उनकी सम्पति करीब 58 लाख थी. गौरतलब है कि इस हलफनामे के अनुसार स्टेट बैंक में उनके दो एकाउंट्स थे और इन एकाउंट्स में बीस हजार और तीन लाख ब्यासी हजार आठ सौ छयासी रूपये मौजूद थे. बता दे कि इसी बैंक के एक और अकाउंट में उनके पच्चीस लाख, 75 हजार, पांच सौ बासठ रूपये मौजूद थे.

केवल इतना ही नहीं इसके इलावा उनके पास एक लाख बीस हजार सात सौ ब्यासी कीमत के दो हजार चार सौ यूनिट बांड्स भी थे. यहाँ तक कि अटल जी के पास बाइस लाख रूपये का एक फ्लैट दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में भी मौजूद था. बता दे कि ग्वालियर में भी उनका एक पैतृक घर मौजूद था. जिसकी कीमत करीब छह लाख रूपये थी. अब यूँ तो उनकी सम्पति को लेकर कुछ भी प्रमाणिक तौर पर बताया नहीं जा सकता, लेकिन एक वेबसाइट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि आज के समय में उनकी कुल सम्पति करीब साढ़े चौदह करोड़ रूपये थी.

हालांकि अब अटल जी का निधन हो चुका है और उनकी सम्पति को लेकर कोई भी ब्यान सामने नहीं आया है. मगर इन सब के बावजूद भी यह कहना गलत नहीं होगा कि अटल जी वास्तव में एक अच्छे इंसान थे और एक ईमानदार नेता थे. जी हां तभी तो आज पूरा देश उनके निधन की खबर सुनने के बाद शोक में डूबा हुआ है.

इसलिए हम तो यही दुआ करते है कि भगवान् इस महान इंसान की आत्मा को शांति दे.