इन मजेदार चुटकुलों को पढ़कर आप हंस-हंस के लोट पोट हो जाओगे

1751

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ ही देर के लिए सही लेकिन अपनी तनाव भरी जिंदगी से छुटकारा हर कोई चाहता है लेकिन ये हर किसी को नहीं मिल पाता है। वहीं आपको बता दें कि इस टेंशन भरी लाइफ को दूर करने के लिए सबसे अच्‍छा साधन सोशल मीडिया है जिसके जरिए हम मनोरंजन का काफी लुफ्त उठाते हैं। वहीं एक साधन और भी है जिसके जरिए आप अपना मुड फ्रेश कर सके वो हैं कुछ देर बाहर निकलकर अपना मूड फ्रेश कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए कई बार उनके पास कोई साथी नहीं होता हैं जो उन्हें चीयरअप कर सके। यदि कोई होता भी हैं तो वो आपके साथ 24 घंटे तो चिपक के नहीं रह सकता हैं।

ये बात भी सच है कि आए दिन कई सारे चुटकुले भी आपको देखने को मिलते होंगे जो कि आपकी तनाव भरी जिंदगी से राहत दिलाता है। इसलिए आज हम आपके तनाव को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। वैसे तो चुटकुले ऐसे होते है जो अपने आप में ही बेहद ही मजेदार होते है लेकिन जो चुटकुले हम आपके लिए लेकर आए हैं उसे देखकर ही आपका पेटदर्द होने लगेगा काफी है तो चलिए फिर शुरू करते है ऐसे ही कुछ चुटकुले के साथ। जी हां आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाइएगा।

  1. पिता : फोन पर कौन था?    संजू : दोस्त था

    पिता : वास्तव में बता कौन था?   संजू : संजय दत्त

    संजू सुधर नहीं सकता और इसी तरह पिटता रहेगा

2. अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?
पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है…

3. पापा नाश्ता कर रहे थे..अचानक फोन बजा,
पापा – मेरे ऑफिस से होगा,पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी – अरे फ़ोन मेरे लिए था..
पापा बेहोश…

4. पिता बच्चे के रूम में जाते है..देखते ही उनका बच्चा आँखों पर चश्मा रखकर थके चेहरे से पढ़ाई करते करते सो गया है…वो पास पहुंचते है ..उसके बालो पे से हलक से हाथ घुमाते है…हाथ की किताब बाजू में रखते है…. हलके से उसके आँखों का चश्मा निकालते है और जोर से उसके मुह में तमाचा जड़ देते है …. हरामखोर मेरे WhatsApp में एक मिनट पहले तू ऑनलाइन दिख रहा है ..बाप को केजरीवाल समझता है ??

5. बंता – इतना दुःखी क्यों है मेरे भाई ?
सांता – अरे मैं रोज आलिया से फेसबुक पर प्यार भरी बातें करता था ।
बंता – अरे वाह ! ये तो गज़ब बात है ।  तो वो रूठ गयी है क्या ?
सांता – अरे आज पता चला कि,    वो फेक आईडी थी…
वो आलिया नहीं आफ्रिका का कोई कालिया था साला…

6. बच्चा – पापा आप जल्दी से जल्दी मेरी शादी करा दो, पिता – क्यों बे ?
बच्चा – जल्दी करो नहीं तो मैं दादी से शादी कर लूँगा, पिता – क्या? तू मेरी माँ से शादी करेगा?
बच्चा – हाँ, आपने भी तो मेरी माँ से शादी की हुई है