पत्नी ने पूछा – ‘ये फिनिश और कम्प्लीट में क्या अंतर होता हैं?’ पति ने दिया ऐसा जवाब कि खानी पड़ी बैलन की मार

3255

तो दोस्तों हम एक बार फिर आपके सामने हाजिर हो गए हैं चुटकुलों की दुनियां का दरवाजा खोलने के लिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लगभग हर टाइप के जोक्स लेकर आए हैं. हमारा दावा हैं कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे. वैसे तो आपके पास आए दिन सोशल मीडिया के जरिए कुछ नए और दिलचस्प जोक्स आते रहते होंगे लेकिन हमारे ये जोक्स कुछ ऐसे हैं जो आप ने आज से पहले कभी नहीं पढ़े होंगे.

जोक्स एक ऐसी चीज हैं जो हमारी सुनी जिंदगी में हंसी के कुछ पल घोल देती हैं. यदि आपका मन उदास हैं तो जोक्स के बढ़कर कुछ हो ही नहीं सकता हैं. ये डिप्रेशन में जा चुके व्यक्ति का भी मूड फ्रेश करने की शक्ति रखते हैं. तो चलिए फिर देर किस बात की आज ही हम इन जोक्स को फटाफट पढ़ लेते हैं. वैसे जोक्स पढ़ने के पहले हम आपको चेतवानी दे दे कि इन्हें पढ़ आपका पेट हंस हंस के दुःख सकता हैं.

1. बच्चा: मम्मी आप तो कहते थे कि परी उड़ती है ……….
फिर अपनी पड़ोसन आंटी क्यों नहीं उड़ती????!!!
मम्मी : उस बंदरिया को परी किसने कहा?? बच्चा :डैडी ने . . .
मम्मी: तो फिर… बेटा आज उड़ेगी… वो भी और तेरा बाप भी…

2. दूध पीने से शरीर का विकास होता है..
तो बिल्ली आज भी वर्षों से ऐसी ही क्यों है..

walking करने से चर्बी कम होती है..
तो हाथी का वज़न कम कहाँ हुआ..

तैरने से शरीर स्लीम होता है..
तो व्हेल मछली पतली हो गई होती..

रोज़ जल्दी उठने से समृद्धि घर में आती..
तो पेपर बाँटने वाले BMW में घूमते..

आप भी ज्यादा चक्कर में मत पडो़, जैसे हो ठीक हो..

बाबा रामदेव का छोटा भाई आरामदेव

3. आप की बीवी कितना तेज दौड़ सकती है….यह देखना है…तो जोर से चिल्लाइये,

दूध उबल रहा है……आप के पति कितना तेज दौड़ सकते हैं…

यह देखना है तो …जोर से चिल्लाइये,

Mobile बज रहा है, उठा लूँ क्या…..????

4. एक युवक ने सिगरेट का पैकेट ख़रीदा

चेतावनी लिखी थी – धूम्रपान से दस्त हो सकते है।

वापिस दुकान पर गया “ये कौन सा पेकेट दे दिया भाई !!!??
वो कैंसर वाला ही दे.

5. एक विदेशी ने एक भारतीय छात्र से पूछा
कि दुनिया में इतने खेल हैं, आप लोगों ने
कबड्डी में ही क्यों नाम कमाया ?

स्टुडेंट ने कहा कि कबड्डी में जब कोई

अपनी मंजिल पर पंहुचना चाहता है
तो हर कोई उसकी टांग खींचता है।
हमारे देश के लोग इसी में माहिर हैं,
इसलिये कबड्डी में हम चैंपियन हैं।

6.

दोस्तों यदि आपको ये जोक्स पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों साथ शेयर करना मत भूलना. आप इसे जितना अधिक शेयर करेंगे उतने ही ज्यादा लोग इसे पढ़कर एन्जॉय कर सकेंगे. वैसे भी किसी दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाने से बड़ा पुण्य का काम कुछ नहीं होता हैं. इसके अलावा आपकी वजह से दुसरे जितना अधिक हँसेंगे वो उतने ही ज्यादा स्वास्थ रहेंगे. अब तो डॉक्टर्स भी ये मानते हैं कि सदा खुश रहने से और टेंशन कम लेने से बीमारियाँ भी कम होती हैं.