जेल में करीब 245 दिन रहने के बाद हनीप्रीत ने जज से कही ऐसी बात, सुनकर हर कोई हो गया हैरान

3186

हरियाणा के पंचकूला जिले से संबंध रखने वाले बाबा राम रहीम को भला कौन नहीं जानता अपने घिनौने अपराधों के पिटारों की वजह से ये नाम कुछ महिने पहले काफी चर्चा में रहा है और आज वो जेल में अपनी गुनाहों की सजा काट रहा है लेकिन राम रहीम के साथ साथ उनकी सबसे प्रिय और मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी कम चर्चा में नहीं रही। वहीं पुलिस का मानना था कि राम रहीम के साथ साथ वो भी उसके गुनाहगारों में शामिल थीं। जानकारी के लिए एक बार फिर से बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम रेप के आरोप में 20 साल के लिए जेल जा चुका है।

राम रहीम के जेल जाने के बाद उसकी गद्दी को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थें। राम रहीम के जेल चले जाने के बाद डेरे की जिम्मेदारी किसको दी जाएगी यह तय करना डेरे के लिए काफी महत्वपूर्ण है। राम रहीम के डेरे के पास करीब 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि कई सालों से श्रद्धा के नाम पर राम रहीम कई नाबलिग लड़कियों को अपनी गुफा में बुलाकर उनके साथ रेप करता था। इस अत्‍याचार के खिलाफ जब कोई लड़की बाबा के खिलाफ मुंह खोलने की कोशिश करती थी उसे और उसके परिवार का पत्ता साफ कर देता था।

बताते चलें कि पंचकूला के लिए आज भी वो तारीख यादगार है पिछले साल 25 अगस्‍त को हुई ये हिंसा सच में यादगार बन गई जिसमें करीब 36 लोगों की मौत हुई थी। इतना ही नहीं इस हिंसा मे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरे की सभी संपत्तियों को अटैच करने का आदेश दिया था। इस ि‍हिंसा में सरकार को काफी नुकसान हुआ था। आपको शायद ये बात सुनकर हैरानी होगी कि जेल में काफी दिन बिताने के बाद भी आज भी हनीप्रीत अपने आपको निर्दोष मानती हैं और कई बार याचिका दायर करवा चुकी हैं।

हनीप्रीत का मानना है कि पंचकूला में हिंसा फैलाने में मेरा कोई हाथ नहीं है। वहीं ये भी बता दें कि जब कोर्ट में हनीप्रीत की याचिका की सुनवाई हुई तो वो जज से बोलती हैं कि मैं एक महिला हूं और मुझे जमानत का हक है। इतना ही नहीं वो आगे कहती हैं कि बिना दोष के मैं 245 दिन से जेल में हूं। मैं तो 3 अक्टूबर 2017 को अपना आत्मसमर्पण करने आई थी। जिन लोगों को मुझ पर हिंसा फैलाने में शक था मैं उनकी इस गलत फैमी को दूर करने आई थीं।

लेकिन उस समय मुझे पुलिस ने गिरफ्तार भी नहीं किया था अगर मैं दोषी होती तो मैं क्यों आती? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वो कहती है कि इस मामले में शामिल 15 लोगों को जमानत दे दी गई लेकिन मुझे क्यों नहीं दी जा रही है? मैं भी जमानत की हकदार हूं।

वहीं वो आगे ये भी कहती है कि अगर आपको मेरे भागने का डर सता रहा है तो मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं करूंगी क्योंकि मेरा पासपोर्ट जांच एजेंसी के पास जमा है इसलिए आप मुझे जमानत पर जाने दिजीए। समझ तो ये नहीं आता है कि अपराध करने के बावजूद पश्‍चाताप के अलावा जमानत मांगना हनीप्रित को शोभा नहीं देता।