जाने आखिर क्यों इस शख्स को मिलेगी अटल बिहारी वाजपेयी जी की करोड़ो की संपत्ति

2670

ये तो सब जानते है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब इस दुनिया में नहीं रहे. ऐसे में हर कोई यही सोच रहा है कि अब अटल जी की संपत्ति का वारिस कौन होगा. जी हां जाहिर सी बात है कि आज के समय में बहुत से लोगो के लिए इंसान से ज्यादा पैसो की कीमत होती है. यही वजह है कि अब अटल जी की संपत्ति को लेकर हर कोई सवाल कर रहा है. वैसे हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अटल जी एक लड़की से बेहद प्यार करते थे और उसी के प्यार के कारण अटल जी ने उम्र भर शादी नहीं की थी. ऐसे में अटल जी के जीवन में केवल उनकी दत्तक पुत्री और उसका परिवार ही शामिल था.

इसलिए सब को यही लग रहा था कि अटल जी अपनी संपत्ति अपनी दत्तक पुत्री नमिता के नाम ही करेंगे. मगर आज हम आपको बताएंगे कि आखिर अटल जी की चौदह करोड़ की संपत्ति किसको मिलेगी. गौरतलब है कि अटल जी के परिवार में उनकी दत्तक पुत्री के इलावा उनके तीन भाई और तीन बहने भी थी. इसके इलावा अटल जी के ग्वालियर में भी कई रिश्तेदार मौजूद है. यहाँ तक कि उनका एक भांजा और एक भतीजी भी है. हालांकि अब तक अटल जी की वसीयत के बारे में किसी को भी कुछ मालूम नहीं है.

अब जाहिर सी बात है कि अटल जी ने जीवन भर काम करके इतनी संपत्ति जुडी है कि उनकी संपत्ति को किसी अच्छे इंसान के हाथो में देना बेहद जरुरी है. जी हां वह इंसान जिसने अटल जी की सच्चे मन से सेवा की हो और जिसे अटल जी की संपत्ति की कोई लालच न हो. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो जो इंसान अटल जी की संपत्ति को संभाल सकता है, वह इंसान अटल जी का कोई बेहद करीबी ही होना चाहिए. ऐसे में हर किसी के मन में केवल एक ही नाम आता है और वह नाम अटल जी की दत्तक पुत्री है.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब अटल जी की तबियत बेहद खराब थी, तब अटल जी के पास उनकी दत्तक पुत्री नमिता और उनकी नातिन निहारिका ही मौजूद थे. जी हां इन दोनों ने मिल कर ही आखिरी समय में अटल जी की बहुत देखभाल की थी. यहाँ तक कि इन दोनों ने आखिरी वक्त तक हार नहीं मानी थी. केवल इतना ही नहीं इसके इलावा अटल जी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देने का अधिकार भी नमिता यानि अटल जी की दत्तक पुत्री को दिया गया था.

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जब अटल जी की वसीयत खुलेगी, तब वास्तव में काफी बड़ा धमाका होगा. वैसे भी आज के समय में रिश्तो से ज्यादा पैसो का ही मोल होता है. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर अटल जी की वसीयत में किसका नाम लिखा होगा.

हालांकि अब तक तो यही उम्मीद की जा रही है कि अटल जी की संपत्ति उनकी दत्तक पुत्री और दामाद रंजन भट्टाचार्य को ही मिलेगी.