मजेदार चुटकुले: मेरे पति मुझे पूरी रात सोने नहीं देते, नीलम-क्‍यों, क्‍योंकि वो बीमार…

15663

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्‍यक्ति होगा जो परेशान न रहता हो वहीं ये बात भी सच है कि इस परेशानी में वो एक पल की खुशी को भी महसूस नहीं कर पाता है। वहीं आपको बता दें कि ये भी जीवन की एक सच्‍चाई है कि समस्याएं हर किसी की जिंदगी में आती जाती रहती हैं। ऐसे में आपको इस बुरे वक़्त में खुद को संभाल के रखना होता हैं ताकि आप डिप्रेशन में ना चले जाओ। आपको बता दें कि इस टेंशन भरी जिंदगी में व्‍यक्ति को थोड़ी सी खुशी देने के लिए आए दिन कई सारे चुटकुले सामने आते रहते हैं जो कि व्‍यक्ति के टेंशन को दूर करने में बड़े काम आते हैं।

वहीं आपको ये भी बता दें कि इन चुटकुलों को पढ़कर हर किसी को हंसी आती हैं। आपको बता दें कि इन चुटकुलों की खासियत ये होती है कि इन्हें हर कोई एन्जॉय कर सकता हैं। व्‍यक्ति चाहे किसी भी उम्र का हो या किसी भी बेकग्राउंड से हो ये चुटकुले हर किसी को हंसाने में कामयाब रहेंगे। इन्‍हें खासकर इन्टरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में तो इन्हें कुछ ज्यादा ही इम्पोर्टेंस दी जाती हैं।

 1. कुछ अमीरों की चर्चा…
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!

2. एक बार पति-पत्नी में झगडा हो रहा था , जब झगडा बहुत ही बढ गया |
पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा |
पत्नी बोली – जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को , भला चूहे से भी कोई डरता हैं |

3. पति-पत्नी के जगडे में पत्नी कुछ बढ-चढकर बोल गई | पति ने अपना अधिकार जताते हुए कहा – मैं कहता हूं , अपने शब्द वापस ले लो |
पत्नी बोली – नहीं लेती |
पति ने फिर गुस्से में कहा – आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो, मैं तुम्हें पांच मिनट का समय देता हूं |
पत्नी ने शांत भाव से पूछा – और अगर पांच मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो ?
पति ने कहा- अच्छा , तो तुम्हें कितना समय चाहिए ?

4. टिंकू ( बुद्धू से )- बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ |
बुद्धू- रबड |
टिंकू – यह तो बहुत छोटा हैं |
बुद्धू – लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकते हैं

5. एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा – पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ?
मित्र ने कहा – नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं .. पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता हैं |

6. शीला (सहेली मीना से) – मेरे पति बहुत ही सीधे हैं | मेरे अलावा किसी किसी की ओर आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं |मीना – मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं | पराई औरत तो क्या, मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते |