मजेदार चुटकुले: पत्‍नी के बिमार होने पर डॉक्‍टर ने कहा किचन में लगा शीशा हटा दे क्‍योंकि …

12559

हम सभी जानते हैं कि टेंशन भरी लाइफ हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है वहीं अगर बात करें स्ट्रेस को कम करने की तो कई लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं। लेकिन वहीं आपको ये भी बता दें कि ये सवाल हर किसी के मन में उठता हैं कि वो आखिर कैसे अपने स्ट्रेस को कम कर सके। ये बात भी सच है कि स्ट्रेस हमारे सेहत को हानी पहुंचाता हैं। जिसकी वजह से हम हँसना भूल जाते हैं। इतना ही नहीं हमें ये भी याद नहीं होता हैं की आखिरी समय हम कब खुल कर हँसे थे। हँसना हमारे सेहत के लिए एक मेडिसिन का काम करता हैं।

जब तक घर परिवार और रिश्तेदारों के बीच हंसी मजाक ना हो तब तक साथ रहने का मजा नहीं आता है। ये हंसी मजाक हमारे बीच की दूरियां मिटा देता हैं और रिश्तों को गहरा करता हैं। लेकिन आज के समय में हर कोई एकल परिवार में रहना पसंद करता है और ऐसे में हंसी मजाक तो दूर की बात मुस्‍कुराना भी लोग भूल गए हैं। वहीं आपको बता दें कि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे। चुटकुला पढ़ने से हम मन ही मन बहुत खुश होते हैं और कभी-कभी कुछ चुटकुले को पढ़ कर हम ठहाके लगाकर हँसते हैं और यहीं ठहाके वाली हँसी ही हमारे सेहत को ठीक रखती हैं।

1. लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे  पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैं
उनके सामने थोड़ी लम्बी -लम्बी फेंकना  लड़की वालों के आते ही…
बेटा – पापा जरा चाभी देना  वो ट्रेन धूप में खड़ी है
अंदर कर देता हूँ, पापा बेहोश

2. पप्पू ट्रक ड्राइवर से बोला – क्या तुम तुम भगत सिंह को जानते हो ?
ड्राइवर – नहीं
पप्पू – क्या तुम सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो ?  ड्राइवर – नहीं तो…
पप्पू – क्या तुम चन्द्रशेखर आजाद को जानते हो ? 

 ड्राइवर – नहीं तो…
पप्पू–तो फिर ट्रक के पीछे ये क्यूँ लिखा है – “शहीदों को नमन”
ड्राइवर –अरे ये तो उन लोगों के लिए लिखा है
जो इस ट्रक के नीचे आ के मरे हैं… : पप्पू बेहोश…

3. पिताजी के समय का फेमस गाना –“मेरा नाम करेगा रौशन, जग में मेरा राजदुलारा”
हमारे ज़माने का फेमस गाना –  “पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा”
हमारे बच्चे अब गाते हैं –“ओ बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है।

4. अगर किसी के पास शोले फिल्म के    –  गब्बर सिंह का नंबर हो तो
प्लीज उसे बता देना कि  होली 1 मार्च को है
नहीं तो बार बार परेशान करता रहेगा   “होली कब है?”…..”होली कब है?

5. बाप – तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो ?  लड़का – पिछले 6 महीनों से
बाप – मगर मैं कैसे यकीन करूं ?
लड़का – अंकल, 3 महीने और रुक जाओ

6. पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
कर्मचारी: साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।