भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने कुछ इस अंदाज में मनाया रक्षाबंधन, जरूर देखे चुनिंदा तस्वीरें

474

गौरतलब है कि रक्षा बंधन का त्यौहार केवल आम जनता द्वारा ही नहीं बल्कि कई बड़े बड़े सेलेब्रिटीज द्वारा भी बखूबी मनाया जाता है. जी हां इस लिस्ट में बॉलीवुड का ही नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी जुड़ चुका है. अब यूँ तो भारतीय क्रिकेट टीम हाल फ़िलहाल इंग्लैंड के दौरे पर गई हुई है. मगर इस दौरान भी हमारी भारतीय टीम के खिलाडी राखी का त्यौहार मनाना नहीं भूले. अब जाहिर सी बात है कि यह ऐसा त्यौहार है जो साल में एक ही बार आता है. ऐसे में भला कोई इस त्यौहार को कैसे भूल सकता है. बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने अपनी कलाई पर राखी बंधवा कर इस त्यौहार को बखूबी मनाया था.

केवल इतना ही नहीं इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. वैसे अगर क्रिकेट की बात करे तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब तक भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके है. इस दौरान भारत को केवल एक ही जीत मिली है. जी हां अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो फ़िलहाल भारत की टीम हार रही है और इंग्लैंड की टीम अभी भी आगे है. हालांकि राखी के दिन कई खिलाड़ियों ने हार को भुला कर राखी का त्यौहार भी सेलिब्रेट किया था. गौरतलब है कि राखी के दिन भारतीत क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाई है.

बरहलाल भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यानि गौतम गंभीर फीवर एफएम के सेण्टर पर गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. आपको जान कर हैरानी होगी, लेकिन यहाँ पर उन्होंने किन्नरों के साथ मिल कर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया था. जी हां उन्होंने बकायदा किन्नरों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई थी. अब गौतम गंभीर के इस कारनामे के बाद हम तो यही कहेंगे कि उन्होंने वास्तव में किन्नरों की इज्जत में चार चाँद लगा दिए. अब यूँ तो हमारे देश में किन्नरों को कुछ खास सम्मान नहीं दिया जाता.

मगर गौतम गंभीर ने किन्नरों से राखी बंधवा कर यह साबित कर दिया कि हमारा भारत देश सोच में कितना आगे है. वैसे भी किन्नरों को राखी बाँधने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती और ऐसी हिम्मत तो केवल एक भारतीय नागरिक ही कर सकता है. बरहलाल ये कहना गलत नहीं होगा कि गौतम गंभीर ने किन्नरों को राखी बाँध कर इंसानियत की एक नयी मिसाल कायम की है.

वैसे आप गौतम गंभीर की कलाई पर राखी बंधी हुई तस्वीर यहाँ देख सकते है. इसके इलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी राखी बंधवाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. वही सुरेश रैना ने भी राखी बंधवाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. अब इसमें तो कोई शक नहीं कि राखी का त्यौहार भाई बहन के रिश्ते को और भी ज्यादा पक्का करता है.

हालांकि भारतीय टीम के खिलाडी अपने देश से दूर रह कर भी इस त्यौहार का महत्व नहीं भूले. तभी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इतनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है.