भगवान को अनोखे अंदाज़ में भोजन खिला रही मासूम बच्ची, Video देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

534

बच्चे बड़े मासूम होते हैं. ये जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं तो अपने आसपास की चीजों और माहोल से सीखते जाते हैं. घर में जैसा माहोल रहता हैं ये बड़े होकर वैसे ही बनते हैं. बच्चों को खेल खेलना और शरारते करना बहुत पसंद होता हैं. साथ ही ये दूसरों की नक़ल करने में भी माहिर होते हैं. बच्चों की मासूम हरकते सबका मन मोह लेती हैं. वो कुछ भी करते हैं तो बड़ा प्यारा लगता हैं. शायद यही वजह हैं कि इन्टरनेट पर भी बच्चों के विडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं.

इसी कड़ी में आज हम आपको एक और वायरल विडियो के बारे में बताने जा रहे हैं. ये विडियो अपने आप में काफी दिलचस्प और अनोखा हैं. इस विडियो में एक छोटी सी बच्ची भगवान को खाना खिलाने की कोशिश कर रही हैं. ये बच्ची जिस मासूम अंदाज़ में भगवान को खाना खाने के लिए बोल रही हैं वो सच में बेहद प्यारा हैं.

विडियो में हम देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची भगवान के पूजा घर के सामने बैठी हैं. भगवान के पास भोजन की एक थाली रखी हैं जो उन्हें भोग के रूप में लगाईं गई हैं. अब ये बच्ची भगवान को जल्दी से खाना खा लेने के लिए बोल रही हैं. बच्ची भगवान से कहती हैं कि ‘भगवान जल्दी से खाना खा लो, नहीं खाओगे तो आप छोटे रह जाओगे.’ इसके बाद बच्ची भगवान को पूरी खिलाने लगती हैं. लेकिन जब उसकी मम्मी कहती हैं कि भगवान को खीर खिला दो तो वो कहती हैं कि ‘नहीं भगवान को पूरी पसंद हैं. उन्होंने मुझ से कहा हैं. इसलिए मैं पूरी खिला रही हूँ.’

बच्ची की मासूमियत से भरा ये क्यूट विडियो इन्टरनेट पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. वैसे तो ये विडियो काफी समय पहले का हैं लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी आने पर ये फिर से वायरल हो गया हैं. ऐसे में यदि आप लोगो ने अब तक इस विडियो को नहीं देखा हैं तो देख लीजिए. हमारा दावा हैं कि इस विडियो को देखने के बाद आपका चेहरा ख़ुशी से खिल जाएगा. इस विडियो को अब तक 14 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं. जो भी इस विडियो को देख रहा हैं वो मुस्कुराए बिना रह नहीं पा रहा हैं.

विडियो देख प्रतीत होता हैं कि घर में बच्ची की मम्मी भी उसे ऐसे ही समझा बुझा कर रोज खाना खिलाती होगी. ऐसे में ये बच्ची अपनी मम्मी की नक़ल करते हुए भगवान को खाना खिला रही हैं. इस विडियो को देख एहसास होता हैं कि बच्चे सच में काफी मासूम होते हैं. वे अपने घर के माहोल से ही सबकुछ सीखते हैं. ऐसे में आपको बच्चों के आसपास का माहोल जितना हो सके अच्छा बनाने की कोशिश करना चाहिए. बरहाल आप इस क्यूट से विडियो को यहाँ देख सकते हैं.

देखे विडियो:

दोस्तों यदि आपको ये विडियो पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों साथ भी शेयर जरूर कीजिए. साथ ही हमें कमेन्ट में ये जरूर बताइए कि आपके बच्चे घर पर और कैसी कैसी मासूम हरकते करते हैं.