दो खूंखार शेरों से अकेले ही जा भीड़ा कुत्ता, फिर जो हुआ वो काफी चौकाने वाला था, देखे Video

655

दुनियां में दो प्रकार के जानवर होते हैं. पहले आते हैं जंगली जानवर जो जंगलों में रहते हैं और आमतौर पर काफी हिंसक भी होते हैं. वहीँ दुसरे आते हैं पालतू जानवर जो इंसानी बस्ती में रहते हैं जिनमे कुछ सड़क पर आवारा घूमते हैं तो कुछ घर में एक सदस्य बनकर इंसानों साथ रहते हैं. यदि पालतू जानवरों की बात करे तो इनमे कुत्ता सबसे अधिक पॉपुलर हैं. ये घरों में सबसे ज्यादा पाला जाने वाला जानवर हैं. वैसे कुत्ता ये चीज डिजर्व भी करता हैं. वो अपने मालिक का सबसे वफादार दोस्त होता हैं. इतना ही नहीं वो अपने घर और इलाके की रक्षा करने में भी आगे रहता हैं. यदि कोई अंजान या खतरनाक चीज उसके मालिक के इलाके मे घुस जाए तो वो उससे निपटने में अपनी जी जान लगा देता हैं.

वहीँ जंगली जानवरों की बात करे तो वहां शेर को सबसे अधिक ख्याति प्राप्त हैं. शेर को जंगल का राजा कहा जाता हैं. जब वो जंगल में टहलने निकलता हैं तो बाकी जानवर उससे बीस फीट की दूरी बना के चलते हैं या छिप जाते हैं. जंगल में शेर का खौफ सबसे ज्यादा होता हैं. इनके शिकार करने की काबिलियत गज़ब की होती हैं. ये छोटे से हिरण से लेकर बड़े हाथी तक को अपना आहार बना सकते हैं. ये अधिकतर झुण्ड में शिकार करते हैं जिससे इनकी ताकत और भी बढ़ जाती हैं.

अब ऐसे में जरा सोचिए क्या होगा जब इंसानी बस्ती वाला कुत्ता और जगल का राजा शेर आपस में टकरा जाए? जाहिर सी बात हैं आप में से सभी यही कहेंगे कि शेर ही कुत्ते पर भारी पड़ेगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा विडियो बताने जा रहे हैं जिसे देख ना सिर्फ आपकी आँखें फटी की फटी रह जाएगी बल्कि आपको एक अहम सिख भी मिलेगी.

दरअसल इन दिनों इन्टरनेट पर एक विडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में दो शेर गलती से इंसानी इलाके के पास आ जाते हैं. ऐसे में वहां एक कुत्ता इनसे टकरा जाता हैं. कुत्ता इन दोनों शेरों को अपने इलाके में देख जोर जोर से भोकने लगता हैं. ऐसे में शेर इस छोटे से कुत्ते को डराने और दबाने की कोशिश करने लगते हैं. लेकिन हैरत की बात ये होती हैं कि ये छोटा सा कुत्ता इन दोनों विशाल शेरों से रद्दी भर भी नहीं डरता हैं. बल्कि ये इन दोनों का बहादुरी से सामना कर इन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर देता हैं.

ये विडियो हमें सिख देता हैं कि इंसान का साइज़ नहीं बल्कि इरादें मजबूत होने चाहिए. आप कितनी बहादुरी के साथ मुसीबत का सामना करते हैं यही बात सबसे अधिक मायने रखती हैं. अब इस विडियो को ही ले लीजिए. यहाँ कुत्ता इन दोनों जंगली शेरों से साइज़ में छोटा हैं लेकिन फिर भी वो डरता नहीं हैं बल्कि बहादुरी से दोनों का मुकाबला करता हैं. इस विडियो को इन्टरनेट पर बहुत पसंद किया जा रहा हैं. आप भी इसे यहाँ देख सकते हैं.

देखे विडियो:

यदि आपको विडियो पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों साथ भी शेयर जरूर करे.