मजेदार जोक्स : पति – जब भी मै तुम्हारे ऊपर चिल्लाता हूँ तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती हो, पत्नी -टॉयलेट…

9511

“संसार में आज हँसी की सबसे अधिक आवश्यकता है, किन्तु दुःख है कि दुनिया में उसका अभाव होता जा रहा है।” कहना न होगा कि श्री मगरीज का यह कथन बहुत महत्व रखता है और उनका हँसी के अभाव पर दुःखी होना उचित ही है! देखने को तो देखा जाता है कि आज भी लोग हँसते हैं। किन्तु यह उनकी व्यक्तिगत हँसी होती है। किन्तु सामाजिक तथा सामूहिक हँसी दुनिया से उठती चली जा रही है। एक विचारक ने बताया है कि “अगर तुम हँसोगे तो सारी दुनिया तुम्हारे साथ हँसेगी और अगर तुम रोओगे तो कोई तुम्हारा साथ न देगा और इस प्रकार अकेले पड़ जाओगे!” जीवन को सामाजिक बनाने के लिये हास-विनोद की बड़ी आवश्यकता है। हास जीवन की कँटीली राह में सुन्दर सुमनों की तरह है, जो काँटों एवं कटुता का प्रशमन कर देता है।

आज लोग अपनी गम्भीरता तथा उदासी का कारण उत्तरदायित्व एवं चिन्ता बतलाते हैं। कहते है—” ढेरों की ढेर चिन्तायें सिर पर सवार हैं, जिम्मेदारियाँ पीसे डाल रही हैं, कैसे हंसे और कैसे खुश रहें?”ऐसे में सोशल मीडिया हर किसी के लिए एक बेहतरीन मनोरंजन का साधन साबित हो रहा है |वही सोशल मीडिया पर आज कल कई तरह के मजेदार जोक्स हमे पढने के लिए मिलते रहते है जिन्हें पढ़कर हम अपना मूड एकदम फ्रेश हो जाता है और हम आपके लिए इन्ही चुटकुलों की दुनिया से कुछ मजेदार जोक्स  लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आप बिह हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे…

1.एक औरत चप्पल वाली दुकान पर – चप्पल दिखाओ,

दुकानदार – कितने नंबर की दिखाऊ? औरत – 34 नंबर की,

दुकानदार – बहनजी दिमाग पर जोर लगा कर सोचो

क्या लेने निकली थी घर से?

2.एक आदमी गर्ल्स हॉस्टल के बाहर आइसक्रीम बेच रहा था,

एक सुंदर सी लड़की बाहर निकल कर आई     ,

आदमी – आइसक्रीम ले लो आइसक्रीम,  लड़की – मैं नहीं खरीदूंगी,

आदमी – सुबह से एक भी नहीं बिकी,

लड़की – यहां कोई आइसक्रीम नहीं बिकेगी, बेचनी है,  

तो बॉयज हॉस्टल में जाओ,

आदमी – लेकिन आइसक्रीम तो लड़कियां ज्यादा खाती हैं,

लड़की – हां लेकिन लड़कियां अपने पैसों से कभी नहीं लेती

3. एक मारूति की नीलामी हो रही थी, 

बोली लगी – 20 लाख, 25 लाख, 40 लाख

पप्पू बोला – इस खटारा में ऐसा क्या है? जो

इसकी इतनी महंगी कीमत लग रही है,

मालिक बोला – इससे अभी तक 25 एक्सीडेंट

हुए हैं, और हर बार सिर्फ पत्नी ही मरती है,

पप्पू बोला – इसकी मां की आंख.. एक करोड़

4. प्रेमिका – अच्छा यह बताओ कि तुम्हें कैसी पत्नी चाहिए?

प्रेमी – वैसे तो मैंने कोई लिस्ट नहीं बनाई है, लेकिन

मुझे मेहनती, सादगी से रहने वाली, आज्ञाकारी और

घर सवार कर रखने वाली पत्नी चाहिए,

प्रेमिका – मेरे घर आकर मेरी नौकरानी को ले जा,

तुम्हारे द्वारा बताए गए उनमें सारे गुड कूट-कूट  कर भरे हुए हैं,

5.नए सर ने क्लास में पूछा:….   एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?

लड़का: आलिया भट्ट !  सर: छड़ी हाथ में लेकर…… यह सीखे हो?

दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है।

6.एक दिन पप्पू अपने दोस्त पिंटू के साथ बैठकर बातें कर रहा था

पप्पू पिंटू से यार कल रात जब मैं घर लौटा तो मैंने देखा कि कोई

मेरी बीवी को चूम रहा है पिंटू तो तूने क्या किया पप्पू मैंने जल्दी से

बत्ती बुझा दी ताकि वह देख न सके कि मैंने उन्हें देख लिया है