मजेदार जोक्स :एक खुबसूरत लड़की ने जिम ज्वाइन किया तो ट्रेनर ने कहा -सबसे पहले एब्स से शरू करते है…

2493

वास्तव में अगर देखा जाये तो व्यक्ति का जीवन कयी रसो से बना है जब सब रसो का सन्तुलन रहता है तो जीवन में आनन्द रहता है और जब सन्तुलन बिगड़ जाता है तो आनन्द के वजाय दुख या तनाव हासिल होता है।तनाव साधारण भाषा में वो हौवा है जिस से लगभग हर कोई आजकल ग्रस्त है करियर को लेकर बच्चे आजकल समय से पहले संजीदा हो जाते है तो उन्हें भी करियर को लेकर बहुत सा तनाव् होता है और लोग जो अच्छे खासे पदों पर वो भी अपनी life से संतुष्ट नहीं है और इसीलिए वो लोग भी किसी न किसी तरह का तनाव दिमाग में लेकर चलते है |

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इस जिन्दगी को अच्छे से जीने के लिये हंसना बहुत ही आवश्‍यक है, क्योंकि हंसने से हमारे शरीर को वह इंनर्जी मिलती है, जिससे की हम अपने को तरोताजा समझते है, वहीं अगर हंसने की बात की जायें तो जोक्‍स या चुटकुलों से बेहतर कोई और विकल्प नहीं होता है और आज कल सोशल मीडिया के ज़माने में तो एंटरटेनमेंट आपके फिंगरप्रिंट पर होता है  क्योंकि आपने भी देखा है की सोशल मीडिया पर हम लोगों के मनोरंजन के लिये कई प्रकार के चुटकुले पढ़ने को मिलते होंगे।आज हम कुछ मजेदार जोक्‍स लेकर आये हैं, जो आपको सुकून के कुछ पल देने में सहायक बनेगें। ये जोक्स काफी मजेदार होने के साथ साथ, खूब गुदगुदाने वाले हैं। यकीनन आपको इसका मजा आयेगा और आप इज्वाय करने वाले है..

1.एक दिन टप्पू अपने घर में बैठकर अखबार पढ़ रहा था।

कि तभी वह उसकी बीवी ने उसे आवाज दी।

बीवी : अजी सुनते हो, अगर मैं वक्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है ना।

टप्पू : लोग तुम्हें देखकर डर जाते।   बीवी : डर क्यों जाते?

टप्पू : लोग कहते, वो देखो बुरा वक्त आ रहा है।

2.पप्पू – पापा आप भी जल्दी से तैयार हो जाओ,

पापा – क्यों ऐसी क्या बात है बेटा?

पप्पू – अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आने वाले हैं,

पापा – अच्छा तुझे किसने कहा?

पप्पू – पापा अपने पड़ोस में अंकल है ना, मैंने उनकी लड़की

को छेड़ दिया, तो वह बोल रहे थे,  देख लेंगे तुझे

3.एक लड़का रात को देर से घर लौटा,

माँ ने पूछा–कहाँ से आ रहा है?  लड़का–कैबरा डांस देखने गया था

माँ–हे भगवान् ! तुमने कोई ऐसी चीज तो नहीं देख ली

जो तुमको नहीं देखनी चाहिए थी,  लड़का–हाँ मैंने देखी थी

माँ–क्या देखा?  लड़का–यही कि पापा भी वहीं पर थे।

4.डाक्टर: तुम्हें हल्का खाने को कहा था, तुमने क्या खाया?

गोलू: मैंने पकोड़े खाए?

डाक्टर: तुमने यह कैसे जाना कि पकौड़ा हल्का खाना है?
गोलू: पकौड़े कड़ाही में तैर रहे थे और तेल नीचे था.

5.किसी अस्पताल में एक मरीज और नर्स,

मरीज–पानी चाहिए  ,नर्स–प्यास लगी है क्या?

मरीज (चिढ़ कर )–नहीं गला चेक करना है

कहीं लीक तो नहीं कर रहा है।

6.पत्नी ने पति से कहा – ईद आने वाली है, कुर्बानी के लिए

बकरा नहीं लाए,

पति ने गुस्से में कहा – मुझे ही हलाल कर देना, बकरे की

क्या जरूरत है?

उसकी पत्नी बोली – गधे की सिर्फ कमाई जायज है, कुर्बानी नहीं,