जोक्स : फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया ,”हम आधे घंटे में लैंड करने वाले है “और इतना बोलकर माइक…

26786

ख़ुशी वह है जिसे शब्दों में वर्णन करना मुश्किल है। इसे केवल महसूस किया जा सकता है। अच्छा जीवन जीने के लिए खुश होना बेहद जरूरी है लेकिन दुर्भाग्य से ज्यादातर लोगों के जीवन से ख़ुशी गायब हो चुकी है। अलग-अलग लोगों के पास खुशी के विभिन्न विचार हैं। कुछ लोग मानते हैं कि यह पैसे में पाई जा सकती है, कुछ लोग प्यार में होते हैं तो ख़ुशी का अनुभव महसूस करते हैं|

विज्ञान के इस दौर में जहाँ कुछ चीजे बहुत सरल हो गयी हैं वही इंसान से जैसे उसका चैन और शकुन छीन गया हैं । आज आप जिसको देखेगे वही आपको वयस्त मिलेगा । मशीनों से सारा काम होने के बावजूद भी लगता हैं इंसान से वयस्त कोई नही हैं । माना की शारीरिक काम बहुत कम हो गया हैं लेकिन मानसिक काम में वृद्धि हुई हैं ।

दिमाग पर पड़ने वाले इस जोर से अधिकतर लोग थकान और बोरियत महसूस करने लगते हैं। इसको दूर भगाने का बस एक ही रास्ता हैं वह हैं एक जोरदार हंसी । अब सवाल ये हैं की इतने बीजी शेड्यूल में हँसे भी तो कैसे हँसे? इसका जवाब भी हम लाये हैं । असल में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फनी चुटकले लेकर आये हैं जिनको पढकर आपकी हंसी नही रुकने वाली । ये नए और बेहतरीन चुटकले आपको लोट पोट कर देगे ।

1. सुन्दर लड़की – मुझे अफसोस है कि इतने हट्टे-कट्टे होकर भी तुम भीख मांग रहे हो ?

भिखारी – आप जैसी सुन्दर लड़कियों से बात करने का यही एक बढ़िया तरीका है,

वरना छेड़खानी समझकर मेरी पिटाई हो जाया करती थी।

2.एक छात्रा क्लास में बहुत जोर से बातें कर रही थी,

शिक्षक – क्या बात है आज तुम पहली बार इतना जोर से बोल रही है ,

वैसे तो तुम हमेशा नज़रें झुका कर बैठी रहती थी,

छात्रा – सर वो दरअसल आज मेरा नेट का रिचार्ज

खत्म हो गया है, और मैं अकेली बोर हो रही हूँ बस इसलिए।

3.मोतीलाल:- मेरे लिए कोई अच्छी सी लड़की का रिश्ता बता

धोतीलाल : यार मेरी नज़र में एक लड़की है बी.कॉम की

मोतीलाल : यार किसी भी कोम की हो पर लड़की पढ़ी लिखी सुशिल होनी चाहिए

4.2040 में कुछ ऐसा होगा—-

बच्चा – पापा आप पहली बार मेरी मम्मी से कहाँ मिले थे

पापा – क्या बताऊं बेटा, उन दिनों 2016 चल रहा था

हम ATM की लाइन में खड़े हुए थे
4 – 5 घण्टे बात हुई और बस प्यार हो गया 🙂

5.एक जिन्न बंद बोतल से आजाद होने के बाद –

क्या हुक्म है मेरे आका?

जिन्न का मालिक – कुछ ऐसा करो कि मेरी बीवी

मेरी बात मानने लगे, और उसके दिल में मेरे 

लिए इज्जत बढ़ जाए,  जिन्न वापिस बोतल में,

मालिक ढक्कन जरा जोर से बंद करना

6.लड़की (अपने बॉयफ्रेंड से) – मेरा जानू, माय बेबी, मेरा बच्चा,

माय स्वीटू, मेरा गोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?

बोल मेरा बच्चा..

लड़का (हैरानी से देखते हुए) – अरे यार प्रपोज कर रही है, या गोद ले रही है,

7.टीचर: परेशान क्यों हो? पप्पू ने कोई जवाब नहीं दिया।

टीचर: क्या हुआ, पेन भूल आये हो?  पप्पू फिर चुप।

टीचर: रोल नंबर भूल गए हो?

टीचर फिर से: हुआ क्या है, कुछ तो बताओ क्या भूल गए?

पप्पू गुस्से से: अरे! यहां मैं पर्ची गलत ले आया हूं और आपको पेन-पेंसिल की पड़ी है।

8.दो मित्र सड़क पर जा रहे थे | एक मित्र धीरे-धीरे चलता बीच-बीच में रुक जाता |

दूसरे मित्र ने पूछा – क्या आपका जूता इतना तंग है कि ठीक से चला भी नहीं जाता ?

पहला मित्र – हां, वाकई जूता तंग है |

दूसरा मित्र – तब तो आपको बड़ा कष्ट हो रहा होगा ?

पहला मित्र – हां, थोड़ा-बहुत तो है ही, पर इससे एक लाभ भी तो है |

दूसरा मित्र – वह क्या ?

पहला मित्र – “तंग जूता पहनने से जो कष्ट होता है, उससे दूसरे सभी कष्ट भूल जाते है |